होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सावधान! ChatGPT से हो रहे हैं ये बड़े स्कैम, खाली न कर दे आपका बैंक अकाउंट

ChatGPT Real-Time Voice API Financial Scam: क्या आप जानते हैं स्कैमर्स इन दिनों ChatGPT का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं। एक रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है।
08:59 AM Nov 06, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

ChatGPT Real-Time Voice API Financial Scam: OpenAI का पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT आज इतना ज्यादा एडवांस हो गया है कि ये कई कामों को मिनटों में कर देता है। यहां से आप चुटकियों में कुछ भी जान सकते हैं। हालांकि, कुछ साइबर अपराधी इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसे कि मैलवेयर लिखना और आपराधिक सलाह देना। वहीं, एक नई रिसर्च में तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिसर्च में बताया गया है कि साइबर अपराधी ChatGPT के GPT-4 बेस्ड रीयल-टाइम वॉयस एपीआई का इस्तेमाल करके Financial Scams को अंजाम दे रहे हैं।

Advertisement

ChatGPT में ये कमी

यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस, अर्बाना-शैंपेन (UIUC) के शोधकर्ताओं के अनुसार, ChatGPT जैसे टूल्स में सिक्योरिटी उपायों की कमी है जिसकी वजह से इनका इस्तेमाल बैंक ट्रांसफर, क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर, गिफ्ट कार्ड स्कैम्स और यूजर्स के क्रेडेंशियल चोरी जैसे Cyber ​​Crimes के लिए किया जा सकता है।

शोध में यह भी बताया गया कि ChatGPT जैसे AI एजेंटों का इस्तेमाल रियल लोगों को कॉपी करके और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी असली वेबसाइटों का सहारा लेकर, लोगों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए फंसाने के लिए किया जा सकता है। रिसर्च के अनुसार, Common Scams पर टेस्टिंग में सफलता की दर 20% से 60% तक दर्ज की गई है, जिसमें 26 ब्राउजर एक्शन्स शामिल थे और लगभग तीन मिनट का समय लगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Sasta 5G Phone: सिर्फ 7 हजार में सैमसंग का 5G फोन, फीचर्स देखकर तो नहीं होगा यकीन

Gmail और Instagram से क्रेडेंशियल चोरी करना आसान?

हालांकि, शोध में यह भी बताया गया है कि खास नेविगेशन के कारण बैंक ट्रांसफर का फेलियर एटेम्पट रेट ज्यादा था, जबकि जीमेल और इंस्टाग्राम से क्रेडेंशियल चोरी की सफलता दर 60% और 40% थी। शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि इस प्रकार के स्कैम्स को अंजाम देने की लागत काफी कम है, जो औसतन $0.75 यानी लगभग 63 रुपये होती है, जबकि बैंक ट्रांसफर जैसे एटेम्पट की लागत $2.51 यानी लगभग 211 रुपये होती है।

OpenAI ने इस मामले पर क्या कहा?

वहीं, OpenAI जिसने ChatGPT को तैयार किया है इस स्थिति पर फीडबैक देते हुए कहा कि वे ChatGPT को लगातार मजबूत बना रहे हैं ताकि इसे गलत कामों के लिए इस्तेमाल करने से रोका जा सके और इसकी क्रिएटिविटी भी बरकरार रहे। OpenAI ने UIUC के शोध को एआई की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक सहायक कदम माना है और बताया कि इस प्रकार के शोध उन्हें मालिसियस यूज को रोकने में मदद करते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
ChatGPT
Advertisement
Advertisement