whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

DeepSeek की बढ़ी मुश्किलें... OpenAI के नए AI टूल ने किया कमाल! इन कामों को कर देता है आसान

OpenAI Deep Research: फिर एक बार OpenAI ने गजब का AI टूल पेश कर दिया है जो मुश्किल कामों को काफी आसानी से कर सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...
11:57 AM Feb 03, 2025 IST | Sameer Saini
deepseek की बढ़ी मुश्किलें    openai के नए ai टूल ने किया कमाल  इन कामों को कर देता है आसान

OpenAI Deep Research: दुनियाभर में चीन का AI स्टार्टअप DeepSeek इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि कंपनी ने एक ऐसा AI टूल पेश किया है जिसने OpenAI के ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि अब इस AI चैटबॉट को टक्कर देने के लिए OpenAI ने अपने अगले AI एजेंट डीप रिसर्च को पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने इस एजेंट को अपने चैटबॉट, ChatGPT का इस्तेमाल करके डिटेल्ड रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है। OpenAI का कहना है कि उनका नया AI चैटबॉट वेब ब्राउज़िंग और Python Analysis के लिए OpenAI o3 से लैस, डीप रिसर्च इंटरनेट पर टेक्स्ट, इमेज और PDF में मौजूद जानकारी को काफी अच्छे से यूजर्स को समझा सकता है।

Advertisement

AI इस्तेमाल का एक नया तरीका

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताता है कि "डीप रिसर्च उन लोगों के लिए बनाया गया है जो फाइनेंस, साइंस, पॉलिसी और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में डीप रिसर्च करते हैं।" OpenAI के वीपी इंजीनियर श्रीनिवास नारायणन बताते हैं कि यह नया मॉडल "काम्प्लेक्स नॉलेज वाले कामों में हमारी मदद करने के लिए AI का इस्तेमाल करने का एक नया तरीका है।" साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डीप रिसर्च किसी विशेषज्ञ की सलाह मांगने जैसा है। इसका उद्देश्य काम को आसान करना और टाइम को बचाना है।

OpenAI Deep Research

Advertisement

OpenAI Deep Research: कैसे करें इस्तेमाल?

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस ChatGPT में मैसेज कंपोजर से "डीप रिसर्च" को सेलेक्ट करना होगा और अपनी क्वेरी एंटर करनी है। चाहे आपको स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कॉम्पिटिटिव एनालिसिस चाहिए हो या बेस्ट कम्यूटर बाइक रिपोर्ट, बस ChatGPT को बताएं कि आप क्या चाहते हैं। आप ज्यादा जानकारी के लिए इसमें फाइल्स या स्प्रेडशीट भी ऐड कर सकते हैं।

Advertisement

5 से 30 मिनट तक लग सकता है टाइम

OpenAI ने कंफर्म किया है कि यह AI एजेंट काम के बेस पर 5 से 30 मिनट तक का समय ले सकता है। रिसर्च पूरी होने के बाद यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा और तब तक वे अन्य कार्य करने के लिए आजाद हैं। लास्ट रिजल्ट चैट के अंदर एक डिटेल्ड रिपोर्ट की तरह दिया जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी जल्द ही रिपोर्ट की क्लैरिटी और कॉन्टेक्स्ट को बढ़ाने के लिए एम्बेडेड इमेज, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और अन्य एनालिटिकल फीचर्स जोड़ने की भी तैयारी कर रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो