OpenAI की खास पेशकश, फीलिंग्स समझने से लेकर गाना बनाने वाला नया AI Tool जारी
OpenAI GPT-4o Features: OpenAI CTO मीरा मुराती ने स्प्रिंग इवेंट के दौरान GPT-4o नाम से एक नया AI मॉडल लॉन्च कर दिया है। नया AI मॉडल सभी यूजर्स के लिए GPT-4 जैसे इंटेलिजेंस फीचर्स लाता है। सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कंफर्म किया है कि यह सभी चैटजीपीटी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो फ्री प्लान का यूज कर रहे हैं।
ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि अभी तक, जीपीटी-4 कैटेगरी के मॉडल केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो मंथली सब्सक्रिप्शन के लिए पे कर रहे हैं लेकिन अब कंपनी हर किसी के हाथों में एक बेहतरीन AI टूल देना चाहती है। आइए जानते हैं नए AI मॉडल में कंपनी ने क्या कुछ बदलाव किए हैं...
GPT-4o में क्या कुछ मिलता है खास?
Live Speech
GPT-4o में कंपनी ने Live Speech कैपेबिलिटी को भी ऐड किया है जो एंड-टू-एंड स्पीच-टू-स्पीच प्रोसेसिंग को इनेबल करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्पीच को पहले लिखने के बजाय सीधे ऑडियो इनपुट सुनता है। ओपनएआई के एक कर्मचारी ने वॉयस असिस्टेंट को ऑन करके जोर से सांस ली, जिसके बाद AI मॉडल ने सांस लेने के तरीके में सुधार के बारे में सलाह दी। खास बात यह है कि मॉडल भावनाओं का भी पता लगा सकता है।
ये भी पढ़ें : Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड
Emotional AI
ये इस AI मॉडल का सबसे खास फीचर है जो इमोशंस को समझ सकता है। गुस्से में या खुशी के वक्त अपनी आवाज को बदल सकता है। यहां तक कि ये मॉडल किसी गाने में एआई-जनरेटेड वोकल्स भी ऐड कर सकता है।
Live Translation Tool
डेमो में, चैटजीपीटी वॉयस को एक लाइव ट्रांसलेशन टूल की तरह भी काम करते हुए दिखाया गया, जो Italian वर्ड्स का इंग्लिश में ट्रांसलेशन करता है। कहा जा रहा है कि ये टूल ट्रैवेलर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। एक पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि नया वॉयस मोड आने वाले हफ्तों में प्लस यूजर्स के लिए लाइव होगा।