whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OPPO A17: आ गया बजट फ्रेंडली Smartphone, देखकर आप भी कहेंगे- अभी खरीदना है!

09:43 AM Oct 04, 2022 IST | Simran Singh
oppo a17  आ गया बजट फ्रेंडली smartphone  देखकर आप भी कहेंगे  अभी खरीदना है

OPPO A17 Launch Price in India: हाल ही में ओप्पो ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च किया था, जिसे अब भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है। ओप्पो का ऐ-सीरीज स्मार्टफोन (OPPO A Series Smartphone) भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो ऐ17 कम कीमत में बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के साथ है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

Oppo A17 Specifications

  • ओप्पो ऐ17 में 6.56 इंच का एलसीडी HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है।
  • इसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर सरगम कवरेज है।
  • इसके स्क्रीन के चारों तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच और बड़े आकार के बेजल्स हैं।
  • ये फोन ColorOS 12.1 के माध्यम से Android 12 पर चलेगा।
  • इस फोन में IPX4 वाटर रेसिस्टेंस है।
  • इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर है।
  • ये फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ है।

अभी पढ़ें लॉन्च से पहले Google Pixel Watch की कीमत और फीचर्स लीक! जानकर हैरान रह जाएंगे!

Oppo A17 Battery

  • ओप्पो ऐ17 में 5000mAh की पावरफुल बैटरी है।
  • इसकी बैटरी सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय के साथ है।
  • इसमें सुपर बैटरी पावर सेविंग मोड है।
  • इसे चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट है।

Oppo A17 Camera

ओप्पो A17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ है। फोन के फंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Advertisement

अभी पढ़ें Jio 5G India: भारत के 4 शहरों में जियो की 5जी सर्विस आज होगी लॉन्च, जानिए वेलकम ऑफर…

Advertisement

OPPO A17 Launch Price Availability in India

बात करें ओप्पो A17 के लॉन्च प्राइस और उपलब्धता की तो इसकी कीमत काफी कम है। फोन में जिस तरह के फीचर्स हैं उसके सामने किमत कुछ भी नहीं है। इस फोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

भारत में ओप्पो A17 स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है। इसे आप अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन की बात करें तो ये फोन ओप्पो स्टोर में मिल जाएगा। इस डिवाइस के दो कलर ऑप्शन लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(insider-gaming.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो