होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oppo ने स्मार्टफोन कंपनियों को रुलाया...इन दो डिवाइस में iPhone वाला 'सबसे प्रीमियम' फीचर लाया

Oppo Find X8 Series Price and Features: ओप्पो जल्द ही भारत में दो नए डिवाइस ला रहा है जिसकी कीमत तो कम होगी लेकिन इसमें iPhone वाला 'सबसे प्रीमियम' फीचर मिलेगा।
08:20 PM Nov 09, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Oppo Find X8 Series Price and Features: भारत में ओप्पो जल्द ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फाइंड एक्स8 सीरीज को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। अब इन दोनों स्मार्टफोन की भारत में एंट्री होने वाली है। यह एक फ्लैगशिप सीरीज है और दोनों फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किए गए क्वाड-कैमरा सेटअप से लैस होंगे।

Advertisement

चीन में लॉन्च के साथ, बड़ा सवाल यह है कि ओप्पो अपने फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल मार्केट में कब लाएगा? हालांकि ब्रांड ने अभी तक कोई डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो की लॉन्च डेट सामने आ जाएगी।

कैमरे होंगे सबसे खास

चीन के वेरिएंट की तरह, ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो के ग्लोबल एडिशन भी प्रीमियम, कैमरा के साथ पेश करेगा। जिनमें हैसलब्लैड के साथ फाइन-ट्यून किए गए क्वाड कैमरा सेटअप होंगे। ओप्पो ने यह भी कंफर्म किया है कि Find X8 फोन कई बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ आ रहे हैं, जिसमें GenAI-Powered कैपेबिलिटीज जैसे AI-Supported टेलिस्कोप जूम, हाइपरटोन इमेज इंजन और डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी।

Advertisement

Oppo Find X8 Series के कैमरे

Find X सीरीज के फोन्स में कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस कैमरा पर होता है। Find X8 Pro में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें एक 6X कैमरा शामिल है और सभी चार कैमरे 50-मेगापिक्सेल सेंसर का इस्तेमाल करते हैं। दो कैमरों में पेरिस्कोप लेंस हैं। तीन कैमरों में अल्ट्रा-वाइड कैमरे को छोड़कर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी मिल रहा है। Find X8 पर रियर कैमरा सेटअप एक जैसा है, लेकिन इसमें तीन कैमरे हैं। इसमें 6X टेलीफोटो कैमरा नहीं है जो प्रो फोन में है।

दूर से शानदार फोटो कर सकेंगे कैप्चर

ओप्पो का कहना है कि हार्डवेयर के साथ-साथ कैमरा सॉफ़्टवेयर में भी सुधार किया गया है। कंपनी का कहना है कि Find X8 कैमरा सिस्टम AI-पावर्ड टेलीस्कोप जूम का इस्तेमाल करने जा रहा है, जो एक सॉफ्टवेयर फीचर है जो यूजर्स को शार्प जूम-इन फोटो क्लिक करने देगा। ओप्पो Find X8 सीरीज 10x से 120x तक जूम को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स बिना इमेज क्वालिटी लॉस के दूर से शानदार फोटो कैप्चर कर सकेंगे। इसके अलावा ओप्पो एक क्विक बटन भी पेश कर रहा है जो iPhone के कैमरा कंट्रोल के जैसा है जो यूजर्स को एक टैप से कैमरा एक्टिव करने की सुविधा देगा।

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Oppo Find X8 के हार्डवेयर और स्पेक्स

ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो को चीन में LTPO OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट हैं। Find X8 में 6.59-इंच की स्क्रीन है, जबकि प्रो मॉडल में माइक्रो-क्वाड कर्वेचर के साथ 6.78-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले में HDR मोड में पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। Find X8 के दोनों फोन ColorOS 15 पर चलते हैं, जो AI एन्हांसमेंट के साथ अपग्रेडेड यूजर इंटरफेस ऑफर करते हैं।

Find X8 में 5630mAh की बैटरी है और जबकि प्रो वर्जन में 5910mAh की बैटरी है। दोनों डिवाइस फास्ट 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। डस्ट और वाटर  रेजिस्टेंस के लिए इसमें IP69 रेटिंग मिलती है जो इसे बेस्ट 'वाटरप्रूफ फोन' बना देती है।

Oppo Find X8 सीरीज की कीमत  

कीमत की बात करें तो चीन में ओप्पो ने नए फ्लैगशिप को स्टारफील्ड ब्लैक, फ्लोटिंग लाइट व्हाइट, चेजिंग विंड ब्लू और बबल पिंक सहित नए कलर में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 4,199 यानी लगभग 49,551 रुपये है। जबकि Find X8 Pro को होशिनो ब्लैक, क्लाउड व्हाइट और स्काई ब्लू में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत CNY 5,299 यानी लगभग 62,536 रुपये से शुरू होती है। Find X8 की भारत में कीमत 50,000 रुपये के आसपास होगी, जबकि Find X8 Pro की कीमत 65,000 रुपये के करीब होने की संभावना है।

Open in App
Advertisement
Tags :
OPPO
Advertisement
Advertisement