होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oppo Find X8 के कल लॉन्च से पहले कीमत लीक, कैमरा iPhone को देगा टक्कर?

Oppo Find X8 Series Price: कल ओप्पो अपनी Find X8 सीरीज को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो कैमरा के मामले में सबसे जबरदस्त होने की उम्मीद है। ये सीरीज कैमरा के मामले में आईफोन को टक्कर दे सकती है।
03:14 PM Nov 20, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Oppo Find X8 Series Price: ओप्पो 21 नवंबर को अपनी Find X8 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है और इस बार, फ्लैगशिप लाइनअप भारत में भी डेब्यू करेगा। लंबे टाइम के बाद, ओप्पो की प्रीमियम Find X सीरीज इंडियन मार्केट में वापसी कर रही है। भारतीय उपभोक्ताओं ने भारत में केवल ओप्पो Find X6 Pro और Find X7 Ultra जैसे ब्रांड शोकेस मॉडल ही देखे हैं। वहीं, लॉन्च से पहले ओप्पो Find X8 की यूरोपीय कीमत लीक हो गई है।

Advertisement

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के अनुसार, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले ओप्पो Find X8 Pro की कीमत यूरोप में EUR 1,199 होगी। इंडियन करेंसी में इसकी कीमत लगभग 1,07,150 रुपये हो जाती है, लेकिन डिवाइस भारत में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होने की संभावना है। यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में अधिकांश स्मार्टफोन की कीमत कम होती है, इसलिए कीमत इतनी अधिक नहीं होगी। ओप्पो Find X8 सीरीज की कीमत चीन में बेची जा रही कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। साथ ही, यह कीमत 16GB मॉडल के लिए है, कंपनी द्वारा कम कीमत पर 12GB वैरिएंट की घोषणा करने की भी उम्मीद है।

Oppo Find X8 सीरीज की चीन में कीमत

Advertisement

Find X8 मॉडल की कीमत

इस कीमत को देखते हुए, उम्मीद है कि भारत में Oppo Find X8 Pro की कीमत 70,000 रुपये से कम होगी। Oppo भारत में इसे किफायती कीमत पर पेश कर सकता है। iQOO 13 और Realme GT 7 Pro को टक्कर देने के लिए Find X8 मॉडल की कीमत 60,000 रुपये से कम हो सकती है।

OnePlus 13 को देगा टक्कर?

कहा जा रहा है कि Find X8 Pro का मुकाबला OnePlus 13 से होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत भी 70,000 रुपये से कम होने का अनुमान है। ज्यादा किफायती कीमत पर हाई-एंड फ्लैगशिप फोन पेश करके, Oppo भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में धूम मचाएगा। Find X सीरीज में कैमरा भी काफी जबरदस्त मिलता हैं जो कहीं न कहीं iPhone को टक्कर दे सकता है।

ये भी पढ़ें : Mukesh Ambani ने निकाले Jio के 3 धमाकेदार प्लान, फिर एक बार चुरा लिया फैंस का दिल!

Open in App
Advertisement
Tags :
OPPO
Advertisement
Advertisement