धूम मचाने आ रहा Google का सस्ता फोन, जानें लॉन्च से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
Google Pixel 8a Launch Date in India: Google ने हाल ही में घोषणा की है कि उसका वार्षिक डेवलपर कांफ्रेंस (Google I/O) 14 मई को होने वाला है। इस इवेंट में सर्च दिग्गज कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकता है, जिसमें लेटेस्ट Android 15 OS समेत कुछ नए प्रोडक्ट्स आने की भी उम्मीद है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसे Pixel 8a के नाम से पेश किया जा सकता है।
बता दें कि Google Pixel 8a पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 7a का सक्सेसर होने वाला है। इस बार Pixel 8a में बेहतर डिजाइन के साथ नई Tensor चिप मिलने की संभावना है और इस वक्त Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर उपलब्ध जेनरेटिव AI फीचर्स इस नए फोन में देखने को मिल सकते हैं। अभी Pixel 8a लॉन्च इवेंट में लगभग दो महीने बाकी हैं, लेकिन Google के इस आगामी बजट और कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
Pixel 8 जैसा होगा डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो गूगल का नया Pixel 8a, Pixel 8 जैसा डिजाइन ऑफर कर सकता है, जिसमें एक मेटल फ्रेम, ग्लास बैक मिलेगा। Pixel 7a की तुलना में Pixel 8a में बिल्कुल नया डिजाइन मिलेगा, जिसका मतलब है कि Pixel 8a को पकड़ना ज्यादा कंफर्टेबल होगा। इसके अलावा, ऐसा कहा जा रहा है कि फोन का वजन थोड़ा बढ़ गया है, जो एक बड़ी बैटरी का संकेत देता है, फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
Google Pixel 8a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का छोटा डिस्प्ले मिलता है, जो इसे Pixel 8 की 6.2-इंच स्क्रीन से थोड़ा छोटा बनाता है। Pixel 8a के डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन Pixel 7a के समान रहने वाले हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि आगामी Google फोन बेहतर स्क्रीन प्रोटेक्शन पेश करेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक
Pixel 8a के कैमरा फीचर्स
लीक्स के अनुसार, Pixel 8a में 64 MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। Pixel 8a का कैमरा हार्डवेयर बिल्कुल Pixel 7a के समान रहने की संभावना है। बेहतर इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ नई चिप फोन को पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा।