क्या है डोनाल्ड ट्रंप का 'Truth' जिसे PM मोदी ने किया जॉइन, आप कैसे कर सकते हैं रजिस्टर; जानें A To Z
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का ‘Truth Social’ नाम का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जॉइन किया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेश किया था। इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात यह है कि ट्रंप इसे 'रियल फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' का मंच बताते हैं और इसी कारण से इसका नाम 'ट्रुथ' रखा गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
‘Truth’ ही क्यों रखा इसका नाम?
जानकारी के मुताबिक, 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उनके सपोटर्स द्वारा यूएस कैपिटल पर अटैक किया गया। इस घटना के बाद फेसबुक, X और यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया। ट्रंप ने इस सेंसरशिप के खिलाफ 2022 में ‘Truth Social’ पेश किया और कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां कोई भी बिना किसी डर के अपने थॉट्स शेयर कर सकता है।
सेंसरशिप-फ्री है प्लेटफॉर्म
यही नहीं ट्रंप ने इसे Big Tech के खिलाफ आवाज उठाने वाला मंच भी बताया और दावा किया कि यह सेंसरशिप-फ्री होगा। इसी थिंकिंग की वजह से भी इसका नाम ‘Truth’ Social रखा गया, ताकि यह एक फेयर और इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म के रूप में पहचाना जाए।
ये भी पढ़ें : करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए Jio लाया खास ऑफर! मुफ्त मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ऐसे उठाएं फायदा!
आप कैसे कर सकते हैं ट्रुथ पर रजिस्टर?
अगर आप भी ट्रुथ सोशल पर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले ट्रुथ सोशल की ऑफिशियल वेबसाइट www.truthsocial.com पर विजिट करें।
- इसके बाद यहां आपको “Sign Up” बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना ईमेल और फोन नंबर एंटर करें और वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करें।
- अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।
- लॉग इन करके Truths पोस्ट करें और अन्य यूजर्स को फॉलो करें।
ट्रुथ पर PM मोदी की एंट्री
ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जॉइन किया है जिसके बाद से उनके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। उन्होंने यहां अपना पहला पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को थैंक यू कहा है और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट इंटरव्यू को शेयर करने की खुशी जताई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ जॉइन करने के बाद पीएम मोदी ने सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप और JD Vance को फॉलो किया है।