whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

OnePlus और Realme ला रहे हैं धांसू Earbuds; फीचर्स के साथ जानें कब होंगे लॉन्च

Realme Buds N1 and OnePlus Nord Buds 3: ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे लोगों को Realme और OnePlus जल्द ही बड़ा तोहफा देने वाले हैं। दरअसल दोनों कंपनियां अपने शानदार बड्स ला रही हैं। चलिए इनके बारे में जानें
03:20 PM Sep 04, 2024 IST | Sameer Saini
oneplus और realme ला रहे हैं धांसू earbuds  फीचर्स के साथ जानें कब होंगे लॉन्च

Realme Buds N1 and OnePlus Nord Buds 3: क्या आप भी काफी वक्त से नए Earbuds खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल OnePlus और Realme अपने जल्द ही भारत में अपने शानदार बड्स पेश करने वाले हैं। जहां Realme Buds N1 को पेश करेगा तो वहीं OnePlus Nord Buds 3 लॉन्च करने वाला है। दोनों ही बड्स काफी दमदार फीचर्स के साथ आ सकते हैं। चलिए पहले इनकी लॉन्च डिटेल्स जानते हैं।

कब लॉन्च होंगे ये दमदार Earbuds?

  • वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 भारत में 17 सितंबर को लॉन्च होंगे
  • रियलमी 9 सितंबर को भारत में बड्स एन1 लॉन्च करने वाला है।

OnePlus Nord Buds 3

नए वनप्लस ईयरबड्स नॉर्ड बड्स 3 प्रो काफी शानदार डिजाइन में आ रहे हैं, जिन्हें आप पूरे दिन आराम से पहन सकते हैं। इनमें आपको 32dB की एक्टिव नॉइस कैंसलेशन टेक्नोलॉजी मिलती है। ब्रांड का दावा है कि इयरफ़ोन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी शोर को आसानी से कम कर सकते हैं। जिससे आपका कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार होने वाला है। अगर आप बहुत ज्यादा कॉलिंग करते हैं तो ये ईयरबड्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Image

ये भी पढ़ें : अब हाथ धोकर WhatsApp के पीछे पड़े Elon Musk, X यूजर्स को दिया कमाल का फीचर

Realme Buds N1: स्पेक्स

दूसरी तरफ Amazon माइक्रो वेबसाइट के अनुसार, Realme Buds N1 ईयरबड्स में 46dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) की सुविधा होगी। इसने कई अन्य डिटेल्स की भी पुष्टि की है, जैसे, TWS में 360° स्पैटियल ऑडियो, डीप बास के लिए 12.4mm डायनामिक बास ड्राइवर और बेहतर साउंड के लिए डायनामिक साउंड इफेक्ट की सुविधा होगी।

Image

ईयरबड्स वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग के साथ आएंगे और केस के साथ कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक देने का वादा करते हैं। इसका मतलब है कि डिवाइस का बैटरी बैकअप दमदार होगा। अभी के लिए, टीजर इमेज और Amazon पेज, TWS का सिर्फ एक कलर शो कर रहे हैं, लेकिन इसके अन्य कलर वेरिएंट भी आ सकते हैं। Realme Buds N1 की इमेज से पता चलता है कि यह एक इन-ईयर डिजाइन के साथ आएंगे।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो