iPhone के साथ सस्ता सुपर फास्ट फोन भी होगा लॉन्च, 9 सितंबर को Realme का रियल सरप्राइज
Realme Narzo 70 Turbo 5G Launch Date: एक तरफ जहां एप्पल 9 सितंबर को अपने ढेरों नए प्रोडक्ट्स पेश करने वाला है, इसी बीच चीनी स्मार्टफोन मेकर Realme भी Narzo लाइनअप में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme Narzo 70 Turbo 5G भी भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। हैंडसेट में 4nm डाइमेंशन 7300E चिपसेट होने वाला है, जिसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7,50,000 है, जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि AnTuTu स्कोर से फोन की परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जाता है। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। डिवाइस MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा।
Amazon और Realme.com की माइक्रोसाइट पर पोस्ट की गई टीजर इमेज में, हैंडसेट मोटरस्पोर्ट डिजाइन के साथ दिखाई दे रहा है। इसमें Realme लोगो और रियर कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक चौड़ी पीली पट्टी दिख रही है। तस्वीरें देख कर ऐसा लग रहा है कि इसमें हेडफोन जैक और स्टीरियो स्पीकर होने की उम्मीद है। चलिए फोन के लीक्स में सामने आये कुछ अन्य फीचर्स भी जानें...
Realme Narzo 70 Turbo के स्पेसिफिकेशन
लीक्स के मुताबिक, Narzo 70 Turbo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। फोन की मोटाई 7.6mm होने की संभावना है। यह Android 14 पर बेस्ड लेटेस्ट Realme UI स्किन पर चलेगा। डिवाइस में 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
realme NARZO 70 Turbo launching on September 9th in India.#realme #NARZO70Turbo pic.twitter.com/HlrlGAuSAW
— Mukul Sharma (@stufflistings) September 2, 2024
Realme Narzo 70 Turbo के कैमरा फीचर्स
हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी रियर और 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है। 91Mobiles के मुताबिक फोन येलो, ग्रीन और पर्पल शेड्स में आ सकता है। स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो यह 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। इनके अलावा, कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Realme Narzo 70 Turbo की कीमत
ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये डिवाइस Realme Narzo 70 5G, Realme Narzo 70x 5G और Realme Narzo 70 Pro 5G लाइनअप में ऐड हो सकता है। Realme के ऑफिशियल चैनल्स के अलावा, हैंडसेट Amazon India पर उपलब्ध होगा। बता दें कि इसी दिन भारत में iPhone 16 सीरीज भी आ रही है। Realme Narzo 70 Turbo की कीमत 30 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : iPhone में इस दिन आ रहा है सबसे बड़ा अपडेट, AI के साथ मिलेगा इतना कुछ