Realme P2 Pro 5G: डिस्प्ले पर बटर वाली फील...फोटोग्राफी भी होगी मस्त; आ रहा एक और सस्ता फोन

Realme P2 Pro 5G Launch Price and Features: जल्द ही Realme भारत में एक और दमदार फोन पेश करने वाला है। अगर आप भी 25 हजार के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इसके लिए इंतजार कर सकते हैं।

featuredImage

Advertisement

Advertisement

Realme P2 Pro 5G Launch Price and Features: इस साल अप्रैल में, Realme ने भारत में अपनी नई P-सीरीज की शुरुआत की, जिसमें Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। दोनों स्मार्टफोन की कीमत 22,000 रुपये से कम थी। अब, सिर्फ 5 महीने बाद, Realme इस स्मार्टफोन का अपग्रेड, Realme P2 Pro 5G लेकर आ रही है। Realme ने कंफर्म किया है कि Realme P2 Pro 5G भारत में 13 सितंबर को लॉन्च होगा।

Realme P2 Pro 5G की कितनी होगी कीमत?

लॉन्च से पहले, Realme ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी कंफर्म किए हैं। कंपनी का कहना है कि Realme P2 Pro 5G 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। जिसका मतलब है कि फोन में आपको काफी स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Realme P2 Pro 5G की कीमत 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में होने की उम्मीद है।

Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme P2 Pro 5G को Realme P1 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है। Realme P1 Pro 5G में FHD रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है, जो स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। स्क्रीन 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल तक जाती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस में Android 14 OS देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : अब हाथ धोकर WhatsApp के पीछे पड़े Elon Musk, X यूजर्स को दिया कमाल का फीचर

फोटोग्राफी में कैसा होगा फोन?

फोटोग्राफी के मामले में, Realme P1 Pro 5G में Sony LYT-600 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं, Realme P2 Pro 5G में भी ऐसा ही कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।

मिलेगी बेहतर चार्जिंग स्पीड

Realme P1 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे क्विक चार्जिंग के लिए 45W SuperVOOC चार्जर के साथ पेश किया गया था लेकिन नए मॉडल में बेहतर चार्जिंग स्पीड मिलेगी। रियलमी का दावा है कि बैटरी 473.58 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 35 घंटे का टॉक टाइम, 20 घंटे का मूवी प्लेबैक, 85 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 12 घंटे से ज्यादा नेविगेशन दे सकता है।

Open in App
Tags :