Redmi का तगड़ा फोन, बहुत कम कीमत पर होगा लॉन्च; जानें फीचर्स
Redmi Note 13 Pro 5G World Champions Edition: रेडमी ने भारत में इस साल जनवरी में Note 13 Pro 5G को Redmi Note 13 5G और Note 13 Pro 5G के साथ पेश किया था। फोन फुल-एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और Android 13-बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। इस सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन नोट 13 प्रो 5G है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है।
200-मेगापिक्सल कैमरा
डिवाइस में एक 200-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसे देश में तीन कलर ऑप्शन और तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था। अब, कंपनी भारत में Redmi Note 13 Pro 5G का वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन या AFA एडिशन लॉन्च करने करने जा रही है।
30 अप्रैल को होगा लॉन्च
X पर एक पोस्ट में, Xiaomi India ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के सहयोग से 30 अप्रैल को Redmi Note 13 Pro 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। पोस्ट के साथ एक टीजर भी है जिसमें फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है।
कैसा होगा World Champions Edition का डिजाइन
Redmi Note 13 Pro 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन में कैमरे और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के चारों ओर गोल्डन डिजाइन दिखाई दे रहा है, जिसके टॉप पर दाएं कोने में AFA लोगो बना हुआ है। मॉडल के बारे में और कुछ भी अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन में मौजूदा नोट 13 प्रो 5G के समान स्पेसिफिकेशन होने की बात कही जा रही है।
लाइव तस्वीरें हुई लीक
इस बीच, टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने आगामी रेडमी नोट 13 प्रो 5जी वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की लीक हुई लाइव तस्वीरें भी शेयर की हैं। यह ऊपरी दाएं कोने पर लोगो और पीछे के पैनल के निचले आधे हिस्से में वर्टिकल वाइट स्ट्रिप के साथ ब्लू कलर में दिखाई दे रहा है।
Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत
भारत में Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि 12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये और 12GB 512GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है। कहा जा रहा है कि स्पेशल एडिशन फोन का प्राइस भी रेगुलर मॉडल के समान होगा।