होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मात्र 699 रुपए में खरीदें 4G फोन, दिवाली के खास मौके पर Jio का ग्राहकों को खास ऑफर

JioBharat Diwali Dhamaka: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने JioBharat 4G फोन की कीमत को कम कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
06:21 PM Oct 26, 2024 IST | News24 हिंदी
Jiobharat Phone
Advertisement

JioBharat Diwali Dhamaka: त्योहारों का सीजन में हर कोई अपने कस्टमर्स को बेहतरीन ऑफर्स देने की कोशिश करता है। रिलायंस भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है। ऐसे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी जियो भारत दिवाली धमाका की घोषणा की है। इसके तहत आप JioBharat 4G फोन को केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं। ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है,जो बिना ज्यादा पैसा खर्च किए 2G वाले फीचर फोन से 4G फीचर फोन पर स्विच करना चाहते हैं।

Advertisement

बता दें कि ये ऑफर एक निश्चित समय के लिए ही है और एक बार समय पूरा होने पर डिवाइस को पुरानी कीमत पर ही बेचा जाएगा।  यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस फोन को कैसे खरीद सकते हैं और इसमें क्या कुछ खास मिलता है।

JioBharat 4G की कीमत

सबसे पहले कीमत की बात करते हैं। आपको बता दें कि जियो ने अपने इस 4G फोन को केवल 699 रुपये पर लिस्ट किया है। ये ऑफर दिवाली धमाका के तहत दिया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही इस बात को क्लियर कर दिया है कि  यह एक लिमिटेड ऑफर है, जिसमें 999 रुपये के फोन को 699 रुपये की खास कीमत पर खरीद सकते हैं।

Jio Phone

Advertisement

बता दें कि कंपनी अपने इस 4G फोन के लिए खास मंथली प्लान लाता है, जिसकी कीमत 123 रुपये हैं। इस प्लान के तहत आपको कई खास सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा, 455 लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर, JioCinema को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में QR कोड स्कैन के साथ डिजिटल पेमेंट रिसीव करने और ट्रांसफर करने की सुविधा दी गई है। इसमें JioChat का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे आप वीडियो, फोटो और मैसेज को भी शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio Diwali Dhamaka Offer: मुकेश अंबानी ने करोड़ों Jio यूजर्स को दिया दिवाली का गिफ्ट, रिचार्ज पर होगा 3,350 रुपये का फायदा

Reliance Jio दिवाली धमाका

बता दें कि Reliance Jio ने अपने इस ऑफर के तहत बहुत से बेहतरीन ऑफर्स की घोषणा की है।  इसके तहत चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको EaseMyTrip, Ajio और Swiggy के वाउचर और ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें कि ये ऑफर 26 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर, 2024 तक वैलिड है और आप इसे Jio.com और MyJio ऐप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप जियो ट्रू 5G के 899 रुपये और 3,599 रुपये से रिचार्ज करके 3,350 रुपये का लाभ पा सकते हैं। इसमें EaseMyTrip से 3,000 रुपये का वाउचर, Ajio पर 200 रुपये का कूपन और Swiggy से 150 रुपये का वाउचर पा सकते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
jioJioBharat 4G PhoneMukesh AmbaniReliance Jio
Advertisement
Advertisement