Samsung लाया फोन से चलने वाली 10 नई वॉशिंग मशीन, AI बढ़ाएगा कपड़ों की चमक!
Samsung Bespoke AI Washing Machine: क्या आप भी काफी टाइम से एक नई वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो Samsung आपके लिए एक दो नहीं बल्कि 10 नई AI-पावर्ड वॉशिंग मशीन लेकर आया है। इनमें आपको 12Kg की कैपेसिटी मिलती है और ये बड़े कपड़े के लोड को आसानी से संभाल सकती हैं। हालांकि इनकी कुछ ज्यादा है लेकिन फीचर्स को देखा जाए तो कहीं न कहीं ये एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन भी लग रही है। चलिए सबसे पहले इसकी कीमत जानते हैं...
वॉशिंग मशीन का प्राइस और कहां से खरीदें?
ये वॉशिंग मशीन तीन कलर इनॉक्स, नेवी और ब्लैक में उपलब्ध है और इनकी कीमत 52,990 रुपये से शुरू होती है। आप इन्हें Samsung की वेबसाइट, ऐप, रिटेल स्टोर या अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। चलिए इसके कुछ खास फीचर्स जानें...
खास फीचर्स
AI वॉश: कपड़ों के टाइप, वेट और गंदगी के बेस पर ये वॉशिंग मशीन सेटिंग्स को खुद से एडजस्ट कर सकती है। इतना ही नहीं ये AI वाली मशीन कपड़ों की गंदगी को मॉनिटर भी कर सकती है और पानी और डिटर्जेंट कपड़े कितने गंदे हैं इसके हिसाब से खुद ही ऐड करती है।
SmartThings कनेक्टिविटी: Android और iOS डिवाइस से कनेक्ट होकर मशीन को आप फोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं।
एनर्जी सेविंग्स: इस वॉशिंग मशीन में खास एनर्जी मोड भी मिलता है जो बिजली की खपत को कम करता है।
Quiet और Durable: वॉशिंग मशीन चलने के दौरान काफी कम शोर करती है और इसमें आपको 20 साल की मोटर वारंटी मिलती है।
ये भी पढ़ें : Apple ला रहा है iPhone 16 से भी सस्ता फोन, कीमत से लेकर जानें कब होगा लॉन्च
वॉशिंग मशीन क्यों है खास?
अगर आप एक ऐसी वॉशिंग मशीन ढूंढ रहे हैं जो स्मार्ट हो, बड़े कपड़े के लोड को आसानी से संभाल सके और बिजली भी बचाए, तो Samsung की ये नई AI वॉशिंग मशीन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।