मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में नया Samsung Galaxy A55 कितना है दमदार, खरीदने से पहले जानें
Samsung Galaxy A55: हाल ही में सैमसंग ने अपनी A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G को बाजार में पेश किया है। दोनों ही फोन्स का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और इनमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए हैं। यहां हम नए Galaxy A55 का रिव्यू लेकर आये हैं और आपको बता रहे हैं कि इसकी परफॉरमेंस कैसी है? और क्या आपको इसे खरीदने के बारे में विचार करना चाहिए या नहीं ? इस फोन की कीमत 36,999 रुपये से शुरू होती है।
Galaxy A55 5G की कीमत और वेरिएंट
- 8GB+128GB: 36,999 रुपये
- 8GB+256GB: 39999 रुपये
- 12GB+256GB: 42999 रुपये
डिजाइन और डिस्प्ले
Samsung का नया Galaxy A55 5G पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A54 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड मॉडल है। नए फोन के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते लेकिन इसके साइड में थोड़ा सा चेंज किया गया है जो साफ़ दिखता है। इसके बैक साइड में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
यह फोन मेटल फ्रेम है। इसमें 6.6 इंच के FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने इस फोन को विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ उतारा है।
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Galaxy A55 5G के रियर में रियर कैमरा दिया गया है। यहां f/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। यह कैमरा OIS टेक्नोलॉजी से लैस है। यहां पर आपको LED फ़्लैश लाइट भी मिलेगी।
इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है जोकि f/2.2 अपर्चर पर काम करता है। यह कैमरा सेल्फी और वीडियो शूट के लाइट बढ़िया है।
परफॉरमेंस
नए Samsung Galaxy A55 5G में 4nm Exynos 1480 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ONE UI 6.1 पर चलते हैं। रिव्यू के लिए हमें इसका 12GB+256GB वेरिएंट मिला है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है।
इस फोन की परफॉरमेंस अभी तक काफी बढ़िया है। नॉर्मल यूज़ के अलावा हैवी यूज़ के दौरान फोन बिलकुल भी स्लो नहीं होता और ना ही यह हैंग होता है। यह एक अच्छा फोन है जोकि काफी बेहतर क्वालिटी और फीचर्स के साथ आता है। लेकिन इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा है।