एक लाख वाले Samsung फोन में आई बड़ी दिक्कत, यूजर्स परेशान; आप भूलकर भी न करें ये काम
Samsung Galaxy S22 Ultra Reboot Problem: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा को करीब तीन साल पहले 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह अभी भी 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन बना हुआ है। हालांकि, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के कुछ यूजर्स इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं जो उनके फोन को यूजलेस बना रहा है। इन यूजर्स ने बताया है कि उनके डिवाइस बार-बार रीबूट हो रहे हैं। यूजर्स ने यह समस्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Reddit, Facebook, X और यहां तक कि सैमसंग के ऑफिशियल फोरम पर भी शेयर की है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। चलिए इसके बारे में जानें...
कभी क्रैश तो कभी फ्रीज हो रहा फोन
जहां कुछ यूजर्स का फोन रीबूट हो रहा है तो कुछ यूजर्स कभी-कभार क्रैश, फोन फ्रीज या लेगिंग इश्यू फेस कर रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है कि उनके गैलेक्सी S22 अल्ट्रा ने बार-बार रीबूटिंग के कारण काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया है। कई लोगों के लिए, यह समस्या पिछले साल सितंबर में जारी सैमसंग के वन UI 6.1 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद शुरू हुई। सैम मोबाइल की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग सर्विस सेंटर पर मदद मांगने वाले यूजर्स को बताया गया कि समस्या मदरबोर्ड के कारण थी।
ये भी पढ़ें : Geyser से आधी कीमत पर मिलती है ये पानी गर्म करने वाली बाल्टी, फटाक से गर्म होगा ‘चिल्ड वाटर’
अपडेट न करें डिवाइस
गैलेक्सी S22 अल्ट्रा अब ज्यादातर यूजर्स के लिए वारंटी आउट हो चुका है, इसलिए उन्हें महंगी रिपेयर कॉस्ट के लिए पेमेंट करना पड़ सकता है। कुछ ग्राहक अब ऐसी समस्या को ठीक करने के लिए हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि यह उनकी गलती नहीं है। इसलिए हम भी आपको ये सलाह देते हैं कि अभी डिवाइस को अपडेट न करें। इससे भी खराब बात यह है कि सैमसंग ने अभी तक इसका कोई ऑफिशियल सोलूशन्स नहीं दिया है।
फोन गर्म होने पर आ रही समस्या
कई यूजर्स ऑनलाइन टेंपरेरी सोलूशन्स या टिप्स शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग तो इसे ठीक करने के लिए कुछ मिनटों के लिए फोन को फ्रीजर में रखने की सलाह दे रहे हैं। कुछ का दावा है कि इससे फोन थोड़े समय के लिए फिर से काम करने लगते हैं। हालांकि, डिवाइस के गर्म होने पर समस्या फिर से शुरू हो जाती है। वहीं, विशेषज्ञ इस तरीके को ट्राई न करें की सलाह देते हैं, क्योंकि आपके फोन को ज्यादा ठंड में रखने से इसके इंटरनल कंपोनेंट्स डैमेज हो सकते हैं।