Samsung Galaxy S23 FE की कीमत पर 62% छूट; सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदने का मौका!
Samsung Galaxy S23 FE Price Discounts and Offers: दिग्गज फोन निर्माता कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज में सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई (Samsung Galaxy S24 FE) नहीं खरीदना चाहते हैं और उतने रुपये खर्च करने में खास इंटरेस्ट भी नहीं है तो आप उसके पुराने मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में शामिल सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 62 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।
30 हजार रुपये से कम में खरीदें फोन
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम का है तो आप सैमसंग के गैलेक्सी एस23 एफई को खरीदने का सोच सकते हैं। 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन अपनी असल कीमत से करीब 50,000 रुपये कम में मिल रहा है। आइए सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई 5जी की कीमत और उस पर मिलने वाली छूट के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Apple Diwali Sale 2024: iPhone से लेकर मैकबुक पर मिलेगी भारी छूट!
कहां सस्ते में मिल रहा सैमसंग का ये फोन
फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) में सैमसंग गैलेक्सी S23 FE भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसके अलावा अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) में भी इस फोन 29,999 रुपये की कीमत के साथ बेचा जा रहा है।
Flipkart vs Amazon Sale: Samsung Galaxy S23 FE Offers
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई फोन छूट के साथ मिल रहा है। दोनों प्लेटफार्म की ओर से गैलेक्सी एस 23 एफई को 79,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- 55 इंच के Smart TV पर 69% तक छूट!
बात करें अन्य ऑफर्स की तो फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 16,800 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। अमेजन पर 27,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट की ओर से HDFC Bank Credit Card पर 10 प्रतिशत तक छूट और अमेजन की ओर से SBI Bank Credit Card पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G Key Specs
- डिस्प्ले- 16.26 सेमी (6.4 इंच) फुल एचडी डिस्प्ले
- रैम- 8 जीबी रैम
- स्टोरेज- 128 जीबी रोम
- फ्रंट कैमरा- 10MP सेल्फी कैमरा
- बैक कैमरा- 50MP 12MP
- प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 2200
- बैटरी- 4500 एमएएच
ये भी पढ़ें- Amazon vs Flipkart Sale: कहां iPhone ज्यादा सस्ता?