खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

सैमसंग लवर्स की होने वाली है मौज! सस्ते में फ्लैगशिप और AI फीचर्स का मजा

Samsung Galaxy S24 FE Price and Features Leaks: Samsung जल्द ही अपनी S24 सीरीज का फैन एडिशन फोन लॉन्च करने वाला है। डिवाइस का फर्स्ट लुक और फीचर्स लीक हो गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें
03:56 PM Aug 10, 2024 IST | Sameer Saini

Samsung Galaxy S24 FE Price and Features Leaks: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग इस साल अक्टूबर में गैलेक्सी S24 FE लॉन्च करने वाली है। रिलीज से पहले, Android Headlines ने फैन एडिशन फोन की संभावित मार्केटिंग इमेज लीक की है, जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका डिजाइन कैसा हो सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन और ब्लैक  में दिखाई दे रहा है।

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि फोन एल्यूमीनियम बिल्ड में आ सकता है। पीछे की तरफ, हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और सेंटर-पंच होल कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। रिपोर्ट में स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं।

Samsung Galaxy S24 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 6.7 इंच की FHD AMOLED 120Hz स्क्रीन हो सकती है, जिसमें 1,900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन हो सकता है। S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर हो सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो, खरीदार आगामी हैंडसेट में 4,565mAh की बैटरी की उम्मीद कर सकते हैं, जो S23 FE से थोड़ा बेहतर है। यह One UI 6.1.1 पर चल सकता है।

ढेरों AI फीचर्स

हैंडसेट में पोर्ट्रेट स्टूडियो, सर्किल टू सर्च, स्केच टू इमेज, AI जूम, जेनरेटिव एडिट, लाइव ट्रांसलेट सहित गैलेक्सी AI वाले कई फीचर्स मिल सकते हैं। Android 15 पर बेस्ड One UI 7 के आने के साथ फोन में और भी कई फीचर्स आ सकते हैं। कैमरा की बात करें तो, स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी 12MP का अल्ट्रावाइड 8MP का टेलीफ़ोटो रियर और 10MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : Amazon Sale: धड़ाम गिरा Samsung के इस लेटेस्ट फोन का Price, सीधे 18 हजार की छूट!

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की कीमत

खरीदार उम्मीद कर सकते हैं कि हैंडसेट 5 कलर और Samsung.com के दो एक्सक्लूसिव शेड्स में आएगा। रेगुलर कलर ऑप्शन में ग्रेफाइट, ब्लू, सिल्वर, येलो और ग्रीन शामिल हो सकते हैं। एंड्रॉयड हेडलाइन्स का कहना है कि इसकी कीमत S23 FE की लॉन्च कीमत - 59,999 के समान हो सकती है। हालांकि, AI फीचर्स के आने से इसकी कीमत बढ़ भी सकती है।

Open in App Tags :
SamsungSamsung Galaxy