whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung Galaxy S25 और S25 Plus कितने हैं वैल्यू फॉर मनी? खरीदने से पहले जानिए

Samsung Galaxy S25 Series: अगर आप इन दिनों सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25 प्लस खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इन दोनों फोन्स की परफॉरमेंस के बारे में...
11:11 PM Feb 05, 2025 IST | Bani Kalra
samsung galaxy s25 और s25 plus कितने हैं वैल्यू फॉर मनी  खरीदने से पहले जानिए

Samsung Galaxy S25 and S25 Plus Review: सैमसंग गैलेक्सी S25 और S25 प्लस अपने डिजाइन से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में काफी दमदार डिवाइस माने जा रहे हैं। ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। लेकिन क्या ये दोनों स्मार्टफोन वाकई वैल्यू फॉर मनी हैं? यहां हम आपको इन दोनों फोन की कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Advertisement

Samsung Galaxy S25: डिजाइन और डिस्प्ले

Advertisement

नए Galaxy S25 का डिजाइन आफ सुथरा है यह बेहद प्रीमियम फोन है इसका साइज कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से एक हाथ से आप इसे यूज कर सकते हैं वहीं फोन में 6.2-इंच की Full-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले रिच और कलरफुल है इस पर वीडियो और फोटो देखने में आपको मजा आएगा

Advertisement

Samsung Galaxy S25: कैमरा

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है,जिनमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (2x इन-सेंसर जूम, OIS, f/1.8 अपर्चर), 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा (120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, f/2.2), 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम, OIS, f/2.4) शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। दिन में तो शानदार फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर सकते हैं... साथ ही कम रोशनी में भी आपको शानदार रिजल्ट मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25: प्रोसेसर और परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया है जोकि एक लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट है 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में AI फीचर्स मिलेंगे। फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकल जाती है।

Samsung Galaxy S25 की कीमत

  • Galaxy S25 के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 80,999 रुपये
  • Galaxy S25 के 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत 92,999 रुपये

Samsung Galaxy S25: निष्कर्ष

नया Galaxy S25 साइज में भले ही छोटा है, लेकिन डिजाइन से लेकर कैमरा और परफॉरमेंस के मामले में यह नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस है अगर आप आपको एक ऐसा खरीदना चाहते हैं जो साइज में कॉम्पैक्ट और परफॉरमेंस में सॉलिड हो तो नया Galaxy S25 आपके लिए है

Samsung Galaxy S25 Plus : डिजाइन और डिस्प्ले

नए Galaxy S25 Plus का डिजाइन करीब-करीब अपने पिछले मॉडल (Galaxy S24 Plus) की याद दिलाता है फोन  प्रीमियम फोन और अच्छा नजर आता है फोन में 6.7-इंच (1,440x3,120 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।

Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत

  • Galaxy S25 के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये
  • Galaxy S25 के 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत 1,11,999 रुपये

Samsung Galaxy S25 Plus:  कैमरा

नए गैलेक्सी एस 25 प्लस में भी ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है  जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। जबकि इसके  फ्रंट में 12 मेगापिक्सल  का कैमरा दिया है। फोटो के साथ वीडियो शूट के लिए यह फोन काफी अच्छा है। इस फोन से आप Short फिल्म तक शूट तक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Plus: प्रोसेसर और परफॉरमेंस

नये गैलेक्सी एस 25 प्लस में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया है जो पावरफुल चिपसेट है। 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें  4,900mAh  की बैटरी मिलेगी। इस फोन में AI फीचर्स मिलेंगे। फोन की बैटरी एक दिन आराम से निकाल देती है अगर आपका यूज नॉर्मल है। इस फोन में हीटिंग का इशू देखने को नहीं मिला।

Samsung Galaxy S25: निष्कर्ष

नया Galaxy S25 Plus का साइज थोड़ा बड़ा है पर आप इसे एक साथ आसानी से यूज कर सकते हैंडिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस के मामले में यह दमदार फोन है डेली यूज के अलावा फोटो और वीडियो के मामले में यह फोन निराश नहीं करता है

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो