whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung Galaxy Unpacked 2025: लॉन्च से पहले सामने आए Galaxy S25 Series के खास AI फीचर्स, जानें डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज आज यानी 22 जनवरी, 2025 को लॉन्च होने वाली है। इसमें AI-बेस्ड फीचर्स जैसे 'ब्रीफ नाउ', AI-बेस्ड नाइट वीडियो मोड और पिक्सेल-स्टाइल ऑडियो इरेजर शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
07:59 PM Jan 22, 2025 IST | Ankita Pandey
samsung galaxy unpacked 2025  लॉन्च से पहले सामने आए galaxy s25 series के खास ai फीचर्स  जानें डिटेल

Samsung Galaxy S25 Series with AI-Powered Features: सैमसंग आज यानी 22 जनवरी, 2025 को नए AI-पावर्ड फीचर्स के साथ अपनी प्रीमियम सीरीज गैलेक्सी S25 लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। बता दें कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले ही टिप्सटर इवान ब्लास ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें AI फीचर्स वाले अपकमिंग गैलेक्सी S25 सीरीज को दिखाया गया। आइए इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Advertisement

लीक हुए गैलेक्सी AI फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पहला फीचर 'ब्रीफ नाउ' है। 'ब्रीफ नाउ’ एक ऐसा फीचर है, जो आपकी गैलेक्सी डिवाइस के यूसेज के आधार पर पर्सनल इनसाइट दिखाता है। उदाहरण के तौर पर बैटरी, मैसेज डिटेल, मेल और पर्सनल डिटेल...ये डिटेल लॉक स्क्रीन पर रेक्टेंगुलर कार्ड के रूप में दिखाई देती हैं। जब आप इसको ओपन करते हैं तो डिटेल्स ज्यादा बेहतर तरीके से दिखाई देने लगती हैं। सैमसंग गैलेक्सी S25 लाइनअप में कई फर्स्ट-पार्टी सैमसंग ऐप के साथ Google के जेमिनी AI का बेहतर इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा, इन डिवाइस में नया AI-बेस्ड नाइट वीडियो मोड फीचर मिल सकता है, जिससे कम नॉइस और ज्यादा डिटेल के साथ बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। अब देखना ये है कि Galaxy स्मार्टफोन में मौजूदा नाइट मोड से कैसे अलग होगा।

Advertisement

Advertisement

ऑडियो इरेजर सुविधा

सैमसंग अपने नए डिवाइस में Pixel-स्टाइल ऑडियो इरेजर की सुविधा भी दे सकता है। यह सुविधा अलग-अलग सोर्स से साउंड को पहचान सकती है और ऑटोमेटिकली अलग कर सकती है। एक बार अलग हो जाने पर, यूजर इन अलग-अलग सोर्स के ऑडियो लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं और उन्हें मैन्युअली एडजस्ट कर सकते हैं। यह आवाज, म्यूजिक, हवा, भीड़ के शोर जैसी सभी तरह के साउंड हैं। ये फीचर आगामी सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में नए AI फीचर शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज आज होगी लॉन्च; जानें कहा और कैसे देख सकते हैं इवेंट?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो