होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Samsung के फोन बदल जाएंगे... One UI 7 को लेकर बड़ा खुलासा, फीचर्स भी हो गए लीक

Samsung One UI 7 Beta Release Timeline: अगर आप भी Samsung का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज हैं। कंपनी जल्द ही एक बड़ा अपडेट ला रही है जो आपके पुराने फोन को पूरी तरह से बदल देगा।
12:30 PM Nov 03, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Samsung One UI 7 Beta Release Timeline: सैमसंग 2025 की शुरुआत में One UI 7 लॉन्च करने जा रहा है, जो Google के Android 15 पर बेस्ड एक नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। हालांकि One UI 7 के आने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इससे पहले कंपनी इसका बीटा वर्शन जारी करने जा रही है। यह बीटा वर्शन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और उन लोगों के लिए रिलीज किया जाएगा जो पहले इसे टेस्ट करना चाहते हैं। एक टिपस्टर के मुताबिक, सैमसंग नवंबर के मिड में One UI 7 बीटा को टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर सकता है।

Advertisement

S25 Series के साथ जारी होगा One UI 7

इस साल One UI 7 बीटा में काफी देरी हुई है। पहले इसे अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन पिछले महीने कंपनी ने बताया कि वह इस साल के अंत तक बीटा वर्शन रोल आउट कर देगी, जबकि स्टेबल वर्शन अगले साल उपलब्ध होगा। लीक्स में कहा जा रहा है कि कंपनी इसे नए गैलेक्सी S25 सीरीज के साथ जारी कर सकती है। गैलेक्सी S24 सीरीज आउट ऑफ दी बॉक्स One UI 7 अपडेट पाने वाली पहली सीरीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Apple, Google, Samsung का खेल खत्म करने आ रहे हैं ये 3 सबसे तगड़े फोन

Advertisement

Samsung One UI 7 स्पेशल फीचर्स

One UI के पिछले वर्जन के मुकाबले, इस बार सैमसंग ने सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में One UI 7 के संभावित फीचर्स पर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, ऑनलाइन कुछ फीचर्स का खुलासा हो चूका है। One UI 7 में डायलर, मैसेज, गैलरी, कैलकुलेटर और क्लॉक ऐप सहित कई सिस्टम ऐप्स के आइकन के लिए नए कलर आने की उम्मीद है। लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन हैंडलिंग में भी सुधार की संभावना है।

मिलेंगे नए AI फीचर्स

यही नहीं कंपनी इस अपडेट के साथ नए AI टूल्स भी पेश कर सकती है, जिससे यूजर्स अपनी पोर्ट्रेट इमेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके 'रीस्टाइल' कर सकेंगे। इसके अलावा, One UI 6.1.1 में पेश किए गए 'स्केच टू इमेज' फीचर को One UI 7 में और भी ज्यादा डिवाइस में एक्सपैंड किया जाएगा। सैमसंग के स्मार्टफोन्स में गूगल का 'होमवर्क हेल्प' फीचर भी शामिल किया जा सकता है, जिसे इस साल गूगल I/O इवेंट में पेश किया गया था।

Open in App
Advertisement
Tags :
Samsung
Advertisement
Advertisement