whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लाखों Samsung फैंस के लिए Good News! इस बार गैलेक्सी Z Fold 7 और Z Flip 7 में होंगे ये बड़े बदलाव

Samsung Upcoming Foldable Phones: सैमसंग जल्द ही अपने नए Foldable Phones पेश करने जा रहा है जिसमें गैलेक्सी Z Fold 7 और Z Flip 7 शामिल होगा। इस बार दोनों डिवाइस में कई अपग्रेड हो सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
02:25 PM Feb 05, 2025 IST | Sameer Saini
लाखों samsung फैंस के लिए good news  इस बार गैलेक्सी z fold 7 और z flip 7 में होंगे ये बड़े बदलाव
Photo Credit: Sammobile

Samsung Upcoming Foldable Phones: क्या आप भी सैमसंग के नए फ्लिप या फोल्ड फोन का काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हालिया लीक्स में ये सामने आया है कि सैमसंग इस साल गर्मियों में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को लॉन्च कर सकता है। ये नए डिवाइस अगस्त महीने में पेश किए जा सकते हैं। लीक्स में कई डिटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि दोनों फोल्डेबल में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़े अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें कैमरा और परफॉर्मेंस में अपग्रेड शामिल है।

Advertisement

बेहतर कूलिंग सिस्टम

SamMobile ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है इस बार सैमसंग अपने दोनों डिवाइस में हीट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को बेहतर करने वाला है। दोनों डिवाइस में बड़ा Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, एक स्मूथ और ज्यादा Durable हिन्ज मिल सकता है, जो इन मॉडल्स को टूट-फूट से बचा सकता है। वहीं, इस बार डिस्प्ले में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में क्रीज डिपार्टमेंट में बड़ा अपग्रेड किया गया है।

Advertisement

कैमरा और साउंड डिपार्टमेंट में अपग्रेड

एक और जगह है जिसमें सैमसंग अपग्रेड करने वाला है वो साउंड डिपार्टमेंट हो सकता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में नए स्पीकर मिलने की उम्मीद है। यही नहीं  गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के कैमरा सिस्टम को भी बड़े अपग्रेड मिलने की बात कही जा रही है। लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। ऐसा लगता है कि सैमसंग अपने पिछले गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन मॉडल से कुछ फीचर्स ले रहा है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले और हाई रिजाल्यूशन वाला कैमरा था। हालांकि, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में अभी भी स्पेशल एडिशन के 16GB के बजाय 12GB RAM होने की उम्मीद है।

Advertisement

मिल सकता है सबसे पावरफुल चिपसेट

गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में इस बार सैमसंग का Exynos 2500 चिप देखने को मिल सकता है, जबकि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है। यह पिछले लीक्स रिपोर्ट के जैसा लग रहा है जिसमें बताया गया था कि फोल्ड 7 में अपने पिछले मॉडल की तुलना में फास्ट प्रोसेसिंग पावर और बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो