whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Samsung करने वाला है बड़ा धमाका... एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स    

Samsung New Budget Smartphones: सैमसंग जल्द ही बड़ा धमाका करने वाला है। जी हां, कंपनी एक दो नहीं 4 सस्ते 5G फोन पेश करने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें...
10:49 AM Jan 29, 2025 IST | Sameer Saini
samsung करने वाला है बड़ा धमाका    एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5g फोन  देखें कैसे होंगे फीचर्स    

Samsung Upcoming Smartphones: सैमसंग भारत में अपने 5G स्मार्टफोन लाइनअप को पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें चार नए मॉडल गैलेक्सी A06, गैलेक्सी F06, गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 लॉन्च किए जाएंगे। इन डिवाइस के लिए सपोर्ट पेज हाल ही में सैमसंग की ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर लाइव हुए हैं, जो संकेत देते हैं कि इनकी रिलीज बहुत जल्द होने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन इन पेज के साथ ही कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क लिस्टिंग से यह कंफर्म हो गया है कि लॉन्च जल्द ही होने वाला है।

Advertisement

इन मॉडल नंबर के साथ हुए स्पॉट

इन डिवाइस के मॉडल नंबर SM-A066B/DS जो गैलेक्सी A06, SM-E066B/DS जो गैलेक्सी F06, SM-E166P/DS जो गैलेक्सी F16 और SM-M166P/DS जो  गैलेक्सी M16 है। इन मॉडल नंबर्स को पहले भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS की वेबसाइट पर देखा गया था, जो भारत में लॉन्च होने की संभावना का संकेत देता है। इसके अलावा, गैलेक्सी A06 और गैलेक्सी F06 को ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे 2G, 3G, 4G LTE और 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ और WLAN एबिलिटी होने की उम्मीद है।

पहली बार इस लाइनअप में मिलेगा 5G

गैलेक्सी A06 को सैमसंग की बजट A0x सीरीज में पेश किया जाएगा, यह पहली बार है जब इस लाइनअप में 5G डिवाइस पेश किया जाएगा। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 के साथ आ सकता है, जिसे 4GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। गीकबेंच 6 पर डिवाइस ने सिंगल-कोर परफॉरमेंस में 731 और मल्टी-कोर परफॉरमेंस में 1,816 स्कोर किया है।

Advertisement

Samsung Upcoming Smartphones

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 के संभावित फीचर्स

गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 के लिए, इन डिवाइस को गैलेक्सी A16 का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। अगर यह सच साबित होता है, तो दोनों फोन में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 8GB रैम और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।

डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि गैलेक्सी A06 का 4G वैरिएंट सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 25W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सिस्टम है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो