ऑनलाइन ठगों की खैर नहीं! सरकार ने लॉन्च किया एक और जबरदस्त ऐप, बनेगा आपका 'सच्चा साथी'
Sanchar Saathi App: फ्रॉड या धोखाधड़ी वाले कॉल्स से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक और खास ऐप लॉन्च कर दिया है। सरकार ने कुछ वक्त पहले TRAI DND 3.0 के नाम से एक ऐप पेश किया था जिसकी मदद से आप अनचाहे नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन अब दूरसंचार विभाग यानी DoT ने संचार साथी ऐप के नाम से एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है, जो साइबर फ्रॉड, फेक कॉल्स और मोबाइल सिक्योरिटी से जुड़ी कई समस्याओं को हल करेगा।
इस ऐप को केंद्रीय संचार विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक खास प्रोग्राम में पेश किया। यह ऐप मोबाइल यूजर्स को अपने फोन से ही साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने और मोबाइल से जुड़ी अन्य किसी समस्या के लिए खास सुविधा देता है।
संचार साथी ऐप क्यों है इतना खास?
दरअसल, इस संचार साथी ऐप का उद्देश्य स्मार्टफोन यूजर्स को सेफ और अवेयर करना है। बता दें कि इससे पहले 2023 में सरकार ने संचार साथी पोर्टल भी पेश किया था, जो फेक कॉल्स और मैसेज की शिकायत करने, खोए हुए डिवाइस का IMEI नंबर ब्लॉक करने और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी समेत कई कामों में मदद करता है। अब इसी पोर्टल का इस्तेमाल आप मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं जो आपका 'सच्चा साथी' बनेगा।
SANCHAR SAATHI APP is now LIVE!
Scan for your digital safety today and access essential tools at your fingertips!#SancharSaathiMobileApp pic.twitter.com/TNKhRHUE4O
— DoT India (@DoT_India) January 17, 2025
संचार साथी ऐप के ये हैं 5 फायदे
- साइबर फ्रॉड की शिकायत: इस ऐप के जरिए यूजर्स किसी भी फेक कॉल, फेक मैसेज या साइबर क्राइम की शिकायत मिनटों में कर सकते हैं।
- IMEI नंबर ब्लॉक: इतना ही नहीं इस ऐप से आप खोए हुए डिवाइस फोन का IMEI नंबर ब्लॉक करके इसे गलत इस्तेमाल से बचाया जा सकता है।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर: यही नहीं ऐप का इस्तेमाल करके आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन-कौन से मोबाइल नंबर लिंक हैं।
- फ्रॉड से बचाएगा: Unknown Calls और मैसेज से जुड़ी समस्याओं को हल करने में ये ऐप आपकी काफी मदद कर सकता है।
- सेफ और इस्तेमाल करना भी आसान: इस ऐप का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और ये मोबाइल सिक्योरिटी को काफी बढ़ावा देता है।
ये भी पढ़ें : महंगे फोन छोड़ो… Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते रंग बदलने वाले फोन, फीचर्स देखकर हो जाएंगे दीवाने!
कैसे डाउनलोड करें संचार साथी ऐप?
- सबसे पहले अपने डिवाइस के Google Play Store या Apple App Store में जाएं।
- आप इस ऐप को संचार साथी की वेबसाइट पर जा कर वहां मौजूद QR कोड को स्कैन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- प्ले स्टोर पर Sanchar Saathi App सर्च करते ही आपको ये ऐप सबसे ऊपर दिख जाएगा।
- अब इस ऐप को इंस्टॉल कर लें। अब यहां आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करके लॉगिन कर सकते हैं।