ये हैं Smartphone Blast होने की 3 बड़ी वजह, अब मत करना ऐसी गलती
Smartphone Blast Reason: गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का डर भी कहीं न कहीं आज भी हमारे मन में बना हुआ है। हालांकि कुछ मामलों में तो फोन में खराबी होने की वजह से भी फोन में ब्लास्ट हो जाता है लेकिन कई बार अपनी ही कुछ गलतियों की वजह से फोन में ब्लास्ट हो जाता है। आज हम आपको ऐसे ही 3 बड़ी वजह बताएंगे जिसके कारण स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
कार में फोन छोड़ देना
यह तो हम सभी सुनते आए हैं कि फोन में गलत चार्जर का यूज करने या डुप्लीकेट चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन में ब्लास्ट हो सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप गर्मी के दौरान अपने फोन को कार में ही छोड़ देते हैं तो भी इसमें ब्लास्ट हो सकता है क्योंकि जब बंद गाड़ी में फोन रहता है तो फोन का तापमान तेजी से बढ़ता है। डायरेक्ट सन लाइट कार के केबिन का टेम्परेचर काफी ज्यादा बढ़ा देती है ऐसे में फोन भी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और फोन के ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
प्रोसेसर ओवरलोड
कई बार कुछ लोग तो सस्ते फोन को टेस्ट करने के लिए उसमे हैवी टास्क रन करने लगते हैं। ऐसे में फोन का प्रोसेसर ओवरलोड हो जाता है और फोन के ब्लास्ट होने का डर काफी ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि अब गूगल खुद ज्यादा हैवी ऐप्स को डिवाइस के हिसाब से कई बार ब्लॉक भी कर देता है लेकिन बावजूद इसके Android में ऐप्स इनस्टॉल करने के कई तरीके हैं ये सभी जानते हैं। हालांकि आप ऐसी गलती भूलकर भी न करें।
पानी से रखें फोन को दूर
जब हैंडसेट वाटरप्रूफ नहीं होते थे तो पानी के कारण बैटरी फटने की घटनाएं सबसे आम थी। इन दिनों यहां तक कि सबसे किफायती हैंडसेट भी कम से कम स्पलैश-प्रूफ कोटिंग के साथ आते हैं जो पानी को जितना संभव हो सके फोन के अंदर जाने से रोकते हैं। हालांकि, अगर आप अभी भी कोई ऐसा फोन यूज कर रहे हैं जिसमें पानी से कोई प्रोटेक्शन नहीं मिलती तो ऐसे डिवाइस को जितना हो सके पानी से दूर रखें नहीं तो आपका फोन फट भी सकता है।