whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन चोरी से हो जाओ टेंशन फ्री...बस ऑन कर लें ये दो हिडन सेटिंग, मोबाइल नहीं होगा स्विच ऑफ!

Smartphone Hidden Setting: फोन कब, कहां चोरी हो जाए किसे पता है, इसलिए अभी फोन की ये दो सेटिंग ऑन कर लें। ये सेटिंग ऑन करने के बाद आपको फोन चोरी होने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
11:01 AM Feb 02, 2025 IST | Sameer Saini
फोन चोरी से हो जाओ टेंशन फ्री   बस ऑन कर लें ये दो हिडन सेटिंग  मोबाइल नहीं होगा स्विच ऑफ

Smartphone Theft Protection: आज के टाइम में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन ट्रेवल करते हुए मोबाइल चोरी हो जाने का डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में चोर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक न किया जा सके, लेकिन अब आप कुछ आसान सेटिंग्स ऑन करके अपने फोन को चोरी होने के बाद भी सेफ रख सकते हैं। ये हिडन फीचर्स आपके डिवाइस को स्विच ऑफ होने से रोक सकता है, जिससे आपका फोन ट्रैकिंग के दायरे में बना रहेगा। इसके अलावा आप फोन में एक सेटिंग ऑन करके उसे स्नैचर्स से भी बचा सकते हैं। चलिए इन जरूरी सेटिंग्स के बारे में जानें, जो आपको टेंशन फ्री बना सकती हैं।

Advertisement

Required Password to Power Off

इस सेटिंग के तो नाम से ही ये साफ हो जाता है कि फोन चुराने वाला आपके डिवाइस को स्विच ऑफ नहीं कर सकेगा। फोन स्विच ऑफ न होने की वजह से फोन को ट्रेस करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है और आपका फोन आसानी से मिल सकता है। आप Find My Device जैसे ऐप का इस्तेमाल करके अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं और इतना ही नहीं आप उसे म्यूट होने के दौरान रिंग भी करवा सकते हो। फोन ऑन होने से आपको डिवाइस की लाइव लोकेशन भी उस ऐप में दिख जाएगी। चलिए जानें कैसे करें इसे ऑन...

  • इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • अब Security and Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद More Security and Privacy पर क्लिक करें।
  • इधर से Required Password to Power Off वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब इस सेटिंग को ऑन कर दें।

Advertisement

Theft Protection

दूसरा फीचर तो काफी ज्यादा कमाल का है। जिसे अगर आप एक बार ऑन कर देते हैं तो इसके बाद जब भी अगर कोई आपका फोन लेकर भागता है तो ये फीचर डिवाइस को लॉक कर देगा। यानी ये फोन स्नैचिंग के दौरान आपके डिवाइस को डेटा को सिक्योर कर देगा। इसे ऑन करना भी काफी आसान है।

Advertisement

  • इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं।
  • थोड़ा स्क्रॉल करें और गूगल सेटिंग में जाएं।
  • इधर अब आपको टॉप पर दो ऑप्शन मिलेंगे, यहां से ऑल सर्विस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Theft Protection का ऑप्शन दिखेगा इसे ऑन कर लें।

ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो