होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Smartphone Safety Tips: बरसात में न भीग जाए आपका स्मार्टफोन; ऐसे करें फोन का बचाव

Smartphone Safety Tips: बारिश में अपने फोन को भीगने से जरूर बचाएं। लापरवाही करने पर आपका फोन खराब भी हो सकता है। बरसात के मौसम में आप एक खास तरह के पाउच से फोन को बचा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
12:13 PM Jul 12, 2024 IST | Simran Singh
पानी से फोन कैसे बचाएं
Advertisement

Smartphone Safety Tips in Rainy Season: क्या आपको भी बारिश पसंद है? बरसात में आप भी बाहर घूमना या भीगना पसंद करते हैं? अगर हां, तो अपने अच्छे मूड को खराब करने की वजह बस फोन को मत बना लेना। कहीं बरसात की धुन में आप गुम हो गए और पॉकेट में रखा फोन भीग गया तो हजारों रुपये का खर्च आपका ही होगा। इसलिए बारिश का मजा लेने के साथ-साथ फोन को पानी से सुरक्षित रखना भी बेहद जरूरी है।

Advertisement

बरसात के पानी से बचाएं अपना फोन

बरसात का मौसम में अपने फोन को पानी से बचाने के लिए एक खास तरह के पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, बारिश से अपने फोन भीगने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए वाटरप्रूफ पाउच खरीद सकते हैं। इस मौसम में आपके बहुत काम आने के साथ ये पाउच बेहद सस्ता भी है।

कैसे और कहां से मिलेगा वाटरप्रूफ पाउच?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आप वाटरप्रूफ पाउच को खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 99 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग खासियत होने के साथ पाउच की कीमत भी अलग हो सकती है। मार्केट में IPX8 वाटरप्रूफ क्लियर केस की कीमत 299 रुपये के आस पास है।

ये भी पढ़ें- Smartphone में Network नहीं आने से हैं परेशान? तो ये 5 ट्रिक आएगी काम

Advertisement

सिलिका जेल पैकेट के साथ जिप लॉक थैली

आपके फोन को सुरक्षित रखने के लिए जिप लॉक पाउच एक और अच्छा विकल्प है। नमी को दूर रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बस एक सिलिका जेल पैकेट डालें। जिप लॉक पाउच और सिलिका जेल पैकेट सुपर मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं और इन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है।

इन तरीकों से भीगने से बचाएं फोन

आजकल ज्यादातर फोन वाटरप्रूफ होते हैं, लेकिन अगर आपका फोन वाटरप्रूफ के साथ नहीं है और वाटरप्रूफ केस या जिप लॉक पाउच न होने के कारण भीग कर खराब हो सकता है, बेहतर है कि फोन को किसी पॉलीबैग से कवर करके पॉकेट या बैग में रखें।

बिना जरूरत फोन को बरसात में निकालकर इस्तेमाल न करें। आप नेकबैंड या पॉलीबैग का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। हेडफोन्स भी वाटरप्रूफ आते हैं जो बरसात में खराब नहीं होते हैं।

फोन में पानी चला जाए तो क्या करें?

अगर बारिश में फोन भीग गया है और एक रिमूवेबल बैटरी वाला फोन है तो उसकी बैटरी को सबसे पहले निकाल लें और कुछ देर फोन को चलाने की कोशिश न करें। अगर फोन की बैटरी नहीं निकाली जा सकती है तो ध्यान रहे कि पानी में भीगे फोन को चार्जिंग पर नहीं लगाना है।

फोन अगर पानी में भीग जाता है तो इसके पानी को सूखने के लिए एक अच्छा ऑप्शन ये है कि आप एक चावल के डिब्बे में फोन को रातभर रखकर छोड़ सकते हैं। ऐसे में फोन से पानी सूख सकता है। इसके बाद फोन को ऑन करने की कोशिश करें, अगर चालू न हो तो इसे फोन रिपेयर करने वालों को दिखाएं।

ये भी पढ़ें- बारिश में मोबाइल गीला हो जाए तो न करें ये गलतियां, जानें बचाव के भी टिप्स

Open in App
Advertisement
Tags :
rainy seasonSmartphone TipsSmartphone Tips and Trickssmartphone water damage
Advertisement
Advertisement