whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन चोरी करने वाला पकड़ लेगा माथा...Google लाया गजब का फीचर, ऐसे अभी करें ऑन

Google Identity Check Feature: गूगल अपने लाखों Android यूजर्स के लिए एक और कमाल का फीचर लाया है। जो फोन चोरी होने पर आपके डिवाइस में मौजूद डेट को सेफ रखेगा। चलिए इसके बारे में जानें...
03:17 PM Jan 27, 2025 IST | Sameer Saini
फोन चोरी करने वाला पकड़ लेगा माथा   google लाया गजब का फीचर  ऐसे अभी करें ऑन

Smartphone Tips And Tricks: गूगल लगातार Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए-नए सिक्योरिटी फीचर्स ला रहा है। वहीं, हाल ही में कंपनी ने यूजर्स की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए एक और नया बायोमेट्रिक-बेस्ड फीचर पेश किया है जिसे कंपनी ने “Identity Check” नाम दिया है। यह फीचर फोन के चोरी होने के केस में यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी को सेफ रखने के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

इन डिवाइस पर उपलब्ध है फीचर

आइडेंटिटी चेक फीचर अभी के लिए सिर्फ Android 15 पर चलने वाले Pixel और Samsung Galaxy डिवाइस पर उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर चोरी के मामले में चोरों को स्मार्टफोन पर Digital Accounts और सेटिंग्स तक पहुंचने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है, भले ही आपका फोन अनलॉक हो या पासवर्ड से किसी ने छेड़छाड़ की हो।

ये फीचर क्यों है इतना खास?

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन: नए फीचर को ऑन करने के बाद यूजर्स को कुछ सेंसिटिव एकाउंट्स और डिवाइस सेटिंग्स तक पहुंचने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा।

Advertisement

ट्रस्टेड लोकेशंस: फीचर उन लोकेशंस पर डिपेंड करता है जिन्हें यूजर्स ट्रस्टेड लोकेशंस में सेट करते हैं, जैसे घर या ऑफिस।

Advertisement

Safety Measures: यह फीचर ऑन होने पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बिना चोर डिवाइस का पिन कोड नहीं बदल सकते और “Find My Device” या सिक्योरिटी फीचर्स को भी बंद नहीं कर सकते। हालांकि आइडेंटिटी चेक केवल उन डिवाइस पर उपलब्ध है, जो क्लास 3 बायोमेट्रिक्स सपोर्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

72 घंटों के बाद सिर्फ ऐसे खुलेगा फोन

गूगल का कहना है कि ये फीचर अल्ट्रासोनिक या ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेस रिकग्निशन वाले डिवाइस को ही सपोर्ट करेगा। वहीं, 72 घंटों के बाद, डिवाइस केवल प्राइमरी ऑथेंटिकेशन जैसे पिन, पासकोड या पैटर्न के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है। इससे पहले Google ने “ऑफलाइन डिवाइस लॉक” के नाम से भी एक कमाल का फीचर पेश किया था।

Identity Check फीचर ऐसे अभी करें ऑन

  • अपने फोन की Settings में जाएं।
  • सेटिंग्स में Security & Privacy या Biometric & Password ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नीचे स्क्रॉल करें और Identity Check फीचर को सेलेक्ट करें।
  • फीचर ऑन करने से पहले अपने डिवाइस पर Fingerprint या Face Unlock बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सेट करें।
  • Trusted Locations ऑप्शन पर जाएं और अपने घर, ऑफिस जैसे सेफ लोकेशंस ऐड करें।
  • Enable Identity Check का ऑप्शन चुनें और ऑन करने के बाद इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो