नेटफ्लिक्स से पसंदीदा शो या फिल्म डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Steps to download movies from netflix: क्या आप भी नेटफ्लिक्स से अपनी पसंदीदा मूवी या शो डाउनलोड कर देखना पसंद करते हैं, तो ये 4 आसान तरीके आपके लिए हैं।
कई बार नेट ठीक से काम नहीं करता। ऐसे में नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को कई फिल्में और टीवी शो देखने की परमिशन देता है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको बस एक टूल की जरूरत है, जिसका नाम है ट्यूनपैट नेटफ्लिक्स वीडियो डाउनलोडर। इसके जरिए आप आसानी से हाई डेफिनिशन वीडियो डाउनलोड कर के कहीं भी ट्रैवल करते हुए देख सकते हैं। इसके लिए बस इस स्टेप्स को फॉलो करें।
वीडियो की क्वालिटी को कैसे चेक करें
वीडियो की क्वालिटी के चेक करने के लिए सबसे पहले ट्यूनपैट नेटफ्लिक्स वीडियो डाउनलोडर लॉन्च कर के साइन अप या लॉग इन करें। फिर मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें। मेनू से सेटिंग्स पर जाएं और आप अपने अनुसार वीडियो की क्वालिटी को सेट कर सकते हैं।
ट्यूनपैट पर नेटफ्लिक्स वीडियो यूआरएल कॉपी
उस मूवी या टीवी शो को सर्च करें जिसे देखना चाहते हैं और उसके यूआरएल कॉपी कर के पेस्ट कर दें। जैसे ही आप यूआरएल पेस्ट करेंगे, आपके सामने वो वीडियो आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
पसंदीदा टीवी शो और मूवी को करें डाउनलोड
अपनी पसंदीदा फिल्म या टीवी शो के डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। इससे आपका पसंदीदा शो या मूवी डाउनलोड हो जाएगा।
डाउनलोड किए गए वीडियो को कैसे ढूंढे
इसके लिए आप लाइब्रेरी टैब में जाकर डाउनलोड किए गए वीडियो को आसानी से सर्च कर के कहीं भी और कहीं भी देख सकते हैं।