बिना शोर किये घर को शिमला बना देंगे ये जंबो एयर कूलर, कीमत सिर्फ 3999 रुपये से शुरू
Thomson Air Cooler: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, दिन के समय मौसम गर्म हो जाता है। ऐसे में Thomson ने भारत में कूलर की नई रेंज को उतारा है। इस बार कंपनी ने नए एयर कूलर में इनोवेटिव डिजाइन और BLDC टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। ये सभी कूलर मेक इन इंडिया हैं और इसके लिए कंपनी ने 75 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नोएडा फैक्ट्री में इन कूलर्स का निर्माण किया जा रहा है। ये कूलर बिना किसी शोर के ठंडी हवा देते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Thomson ने 28 लीटर, 105 लीटर, 115 लीटर और 150 लीटर में पर्सनल और डेजर्ट कूलर को पेश किया है। व्हाइट और ग्रे कलर में ये नये कूलर आते हैं। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।
- Thomson 28 L पर्सनल एयर कूलर की कीमत 3,999 रुपये है
- Thomson XL हेवी ड्यूटी एयर कूलर की कीमत 9,999 रुपये है
- Thomson XXL एयर कूलर की कीमत 10,299 रुपये है
- Thomson सुपर हैवी ड्यूरी की कीमत 14999 रुपये है
डिजाइन और फीचर्स
Thomson के ये सभी कूलर बेहतर डिजाइन के साथ आते हैं। ये कूलर 2600rpm वाली मोटर से लैस हैं। एयर थ्रो के लिए इसमें 5 फिन ब्लेड लगे हैं। ये कूलर 25 फीट तक हवा फेंक सकते हैं । इनमें व्हील्स लगे हैं ताकि आप इन्हें आसानी से इन्हें किसी भी जगह लेकर जा सकते हैं। इन कूलर्स में इसमें ऑटो स्विंग और ऑटो पंप की सुविधा भी मिलती है। ये कूलर्स BLDC मोटर के साथ आते हैं, जिसकी वजह से आवाज़ नही होती और आपको बेहतर कूलिंग मिलती है, साथ ही बिजली की भी बचत होती है। लंबी कूलिंग के लिए ये 3D हनीकॉम्ब के साथ आते हैं।