whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

41 लाख रुपये तक पहुंची इन स्मार्टफोन्स की कीमत, वजह बना ये एक ऐप

TikTok preloaded iPhones: क्या आप जानते हैं eBay जैसे प्लेटफॉर्म पर इस वक्त TikTok प्रीलोडेड स्मार्टफोन्स काफी महंगे बिक रहे हैं। कुछ फोन्स की कीमत तो 41 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
03:52 PM Jan 29, 2025 IST | Sameer Saini
41 लाख रुपये तक पहुंची इन स्मार्टफोन्स की कीमत  वजह बना ये एक ऐप

eBay TikTok Smartphones: अमेरिका में TikTok बैन के खतरे के बीच कुछ स्मार्टफोन सेलर्स ने इसका कुछ अलग तरह से फायदा उठाना शुरू कर दिया है। जी हां, eBay और Facebook Marketplace जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे स्मार्टफोन बिक रहे हैं, जिनमें पहले से TikTok इन्स्टॉल्ड है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी कीमतें $50,000 यानी लगभग 41 लाख रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है, हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कितने खरीदार सच में इतनी ऊंची कीमत चुका कर इन्हें खरीद रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

नए यूजर्स नहीं कर सकते डाउनलोड

काफी टाइम से TikTok अमेरिका में टेम्पररी रूप से उपलब्ध नहीं है। हालांकि, जिन यूजर्स ने इसे पहले से डाउनलोड कर रखा था, वे अब भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एप्पल और गूगल के ऐप स्टोर पर यह उपलब्ध नहीं है, जिससे नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर सकते। टिकटॉक को डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद अभी कुछ राहत तो मिली है लेकिन अभी तक ऐप की ऐप स्टोर पर वापसी नहीं हुई है। डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐप पर बैन को 75 दिनों के लिए टालने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

eBay TikTok Smartphones

Advertisement

ये भी पढ़ें : Samsung करने वाला है बड़ा धमाका… एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स

Advertisement

eBay पर टिकटॉक वाले डिवाइस की भारी डिमांड

eBay पर TikTok प्रीलोडेड स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग काफी तेजी से बढ़ रही है। इन प्रीलोडेड टिकटॉक वाले फोन की कीमतें $510 से लेकर $25,000 तक रखी गई है। जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फोन तो $50,000 यानी लगभग 41 लाख रुपये से ज्यादा के प्राइस में बेचा गया था, जबकि एक सेलर ने iPhone 14 Plus को $10,000 में लिस्ट किया। हालांकि कई महंगे में लिस्ट किए गए डिवाइस बार-बार रीस्टॉक किए जा रहे हैं।

TikTok के साथ मिलेंगे ये ऐप्स

इतना ही नहीं कुछ सेलर्स तो टिकटॉक के साथ साथ ByteDance के अन्य ऐप्स के साथ भी फोन को बेच रहे हैं। इन फोन्स में CapCut वीडियो एडिटिंग ऐप और Lemon8 फोटो शेयरिंग ऐप भी मिल रहा है। eBay पर टिकटॉक फोन सर्च करने पर 24 हजार से ज्यादा अलग अलग फोन की लिस्टिंग देखने को मिल रही हैं। इनमें से कुछ की शुरुआती कीमत तो $400 तक जाती है, जबकि सबसे महंगे फोन का प्राइस $4,970,400 तक जाता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो