whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोने लगे Jio यूजर्स...कंपनी ने हटा दिए 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

Jio Recharge Plans Update: अगर आप भी जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल कंपनी ने अपने तीन सबसे सस्ते प्लान्स बंद कर दिए हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
11:35 AM Jan 30, 2025 IST | Sameer Saini
रोने लगे jio यूजर्स   कंपनी ने हटा दिए 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

Jio Recharge Plans Update: एयरटेल के बाद अब Jio ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है और तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है। बता दें कि ये प्लान्स वैल्यू कैटेगरी में लिस्टेड थे और सबसे सस्ते दामों में लाखों यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा दे रहे थे लेकिन अब कंपनी ने इन प्लान्स को बंद कर दिया है। जिससे काफी यूजर्स दुखी हैं। हालांकि इसके साथ कंपनी ने दो नए प्लान्स भी पेश किए हैं जिसमें आपको खास बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन इनमें इंटरनेट डेटा नहीं मिलता। चलिए इन सभी प्लान्स के बारे में जानते हैं...

Advertisement

Jio ने बंद किए ये 3 सस्ते प्लान्स

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि Jio ने कौन कौन से प्लान हटाए हैं...

इस लिस्ट में सबसे पहला प्लान 189 रुपये का है जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Advertisement

डेटा
2GB (पूरे महीने के लिए)
कॉलिंगअनलिमिटेड
SMS300

इस लिस्ट का दूसरा प्लान 479 रुपये का है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Advertisement

डेटा
6GB (पूरे 84 दिन के लिए)
कॉलिंगअनलिमिटेड
SMS1000

इस लिस्ट का आखिरी प्लान 1899 रुपये का है जिसमें आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

डेटा
24GB (पूरे 336 दिन के लिए)
कॉलिंगअनलिमिटेड
SMS3600

ये भी पढ़ें : TRAI के नए नियम के बाद आ गए बिना इंटरनेट वाले प्लान, सस्ते में एक साल लो फुल मजा!

TRAI के नए नियम के बाद पेश किए प्लान्स

जियो ने इन तीनों प्लान्स को अब बंद कर दिया है लेकिन इसी के साथ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने एक नए नियम को फॉलो करते हुए नए रिचार्ज प्लान्स भी पेश किए हैं, जिसके तहत कंपनी को बिना डेटा वाले प्लान लाने की हिदायत दी गई थी। इन नए प्लान्स में आपको डेटा की जगह सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल रही है। चलिए अब नए प्लान्स के बारे में जानें...

Jio के नए रिचार्ज प्लान्स

Jio ने अब वैल्यू कैटेगरी में दो नए प्लान्स पेश कर दिए हैं...

इस लिस्ट का सबसे पहला प्लान 458 रुपये का है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

डेटाउपलब्ध नहीं
कॉलिंग
अनलिमिटेड लोकल और STD
SMS
1000 (पूरे 84 दिन के लिए)

इस लिस्ट का दूसरा प्लान 1958 रुपये का है जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

डेटाउपलब्ध नहीं
कॉलिंग
अनलिमिटेड लोकल और STD
SMS
3600 (पूरे साल के लिए)
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो