महंगाई की मार...TV देखने वालों को देने होंगे ज्यादा पैसे, 1 फरवरी से इतने बढ़ेंगे दाम
TV Subscription Price Hike February 2025: अगले महीने 1 फरवरी 2025 से टीवी देखने वालों को नया अपडेट रुला सकता है। जी हां, आपको नेक्स्ट मंथ से टीवी देखने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे, क्योंकि बड़े टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने चैनल्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में अगर आप भी पेड डीटीएच सर्विस का यूज कर रहे हैं, तो रिचार्ज के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब देश में OTT प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। डीटीएच सर्विस की जगह लोग नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे OTT ऐप्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये सब कुछ जानते हुए भी ब्रॉडकास्टर्स चैनल की कीमतें क्यों बढ़ रहे हैं? आइये जानें...
क्यों बढ़ाई जा रही हैं कीमतें?
चैनल की कीमतें बढ़ाने पर टीवी ब्रॉडकास्टर्स का कहना है कि कंटेंट तैयार करने की कॉस्ट लगातार बढ़ रही है, जबकि विज्ञापनों से होने वाली कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में अच्छी क्वॉलिटी का कंटेंट देने के लिए चैनल्स की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी है। यही नहीं ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से भी यह कदम उठाया गया है। चलिए अब जानें कि कीमतों में कितना इजाफा होने वाला है।
कितनी बढ़ेंगी कीमतें?
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज ब्रॉडकास्टर्स जैसे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने अपने चैनल पैकेज के प्राइस में 10 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यही नहीं जियो स्टार ने भी अपने पैकेज के प्राइस बढ़ाने के संकेत पहले ही दे दिए हैं।
फैमिली और स्मार्ट हिंदी पैक होंगे इतने महंगे
ताजा रिपोर्ट के अनुसार SPNI ने अपने “हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक” का प्राइस 48 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये करने का फैसला किया है। जबकि ZEEL ने “फैमिली पैक हिंदी SD” का प्राइस 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये करने का फैसला किया है, जिसमें अब “जी कैफे” नाम का एक इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल भी ऐड किया गया है।
ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!
लगातार कम हो रहे डीटीएच यूजर्स
OTT प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी बढ़ने के साथ ही देश में पेड टीवी सब्सक्राइबर की संख्या लगातार कम हो रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जहां पहले 120 मिलियन से ज्यादा पेड टीवी सब्सक्राइबर थे, अब ये घटकर 100 मिलियन रह गए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने भी हालिया रिपोर्ट में बताया था कि सितंबर 2024 तक एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, टाटा प्ले और सन डायरेक्ट जैसे डीटीएच प्लेटफॉर्म्स के एक्टिव पेड यूजर्स घटकर 59.91 मिलियन रह गए।