होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

UPI Scams से सावधान! इन 5 तरह से सुरक्षित रखें बैंक खाता

UPI Scams Avoid Tips: आजकल बैंक से ठगी करना स्कैमर्स के लिए आसान हो चुका है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखें। आइए जानते हैं किस तरह से यूपीआई स्कैम से बचा जा सकता है।
01:17 PM Sep 23, 2024 IST | Simran Singh
UPI Scams
Advertisement

UPI Scams Avoid Tips: दुनियाभर में तमाम ऑनलाइन स्कैम ने अपनी जगह बना ली है। जहां दूर-दराज बैठे किसी लेनदार को पैसा भेजना यूपीआई के माध्यम से आसान हो चुका है, उतना ही आसान फ्रॉडस्टर्स के लिए लोगों के साथ ठगी करना हो गया है। आप से पहले फ्रॉडस्टर्स की नजर आपके बैंक खाते पर बनी हुई है। विभिन्न तरह के यूपीआई स्कैम्स हैं जिससे स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और मिनटों में बैंक खाता खाली कर देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि यूपीआई स्कैम की हम पहचान करना सीखें और अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखें।

Advertisement

ये 3 तरह के UPI Scams हैं आम

ओटीपी शेयर करना या जन्मतिथि की जानकारी साझा न करने जैसी सावधानियों के बारे में आप जानते होंगे, लेकिन इसके अलावा भी 3 तरह के स्कैम हैं जो लोगों के साथ ठगी करने में सफल हो जाते हैं। आमतौर पर 3 तरह के यूपीआई (Unified Payments Interface) स्कैम हो रहे हैं जिन्हें जानकर आप खुद के पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।

  1. पैसे लेने के लिए UPI Pin शेयर करना।
  2. UPI Payment के लिए QR Scanner भेजना।
  3. बैंक खाते में गलती से पैसे भेजने का दावा करना।

ये भी पढ़ें- OTP Frauds को लेकर CERT-In ने जारी किए 4 Safety Tips

अगर आप से कोई कहे कि यूपीआई पिन शेयर कर दो तुम्हारे बैंक खाते में xxxxx पैसे भेजने हैं तो आपको उनकी बातों में नहीं आना है और तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करनी है। ठीक ऐसे ही मैसेज या WhatsApp के जरिए आए क्यूआर कोड पर भरोसा न करें, जब तक वो आपके किसी भरोसेमंद की ओर से न भेजा गया हो। अगर कोई कहे कि आपके बैंक खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं तो आप अपनी तरफ से कोई एक्शन लेने से पहले सीधा बैंक ब्रांच से संपर्क करें। अगर ऐसा होगा तो बैंक ब्रांच खुद उस व्यक्ति से संपर्क कर लेगा।

Advertisement

इन 5 तरह से सुरक्षित रखें बैंक अकाउंट

1. अपने यूपीआई पिन को सुरक्षित रखें

आजकल ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का हम सभी इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसे में जरूरी है कि हम अपने यूपीआई पिन का भी खास ध्यान रखें। एक ऐसा पिन रखें जिसके बारे में कोई अंदाजा न लगा सके। इसके अलावा किसी के साथ यूपीआई पिन शेयर न करें। इस तरह से आप अपने बैंक खाते को स्कैमर्स से सुरक्षित रख सकते हैं।

2. यूपीआई के लिए एक सुरक्षित नेटवर्क का होना जरूरी

अक्सर लोग यूपीआई पेमेंट के दौरान अपने फोन के डेटा न चलने पर किसी के भी Wi-Fi का इस्तेमाल कर लेते हैं। कई बार जल्दबाजी में ये ध्यान ही नहीं रखते कि पब्लिक Wi-Fi का यूज करना स्कैमर्स के लिए ठगी करने का आसान तरीका बन सकता है। अपने बैंक खाते को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि आपको यूपीआई पेमेंट एक सुरक्षित नेटवर्क के साथ ही करनी है।

3. समय-समय पर चेक करते रहें बैंक खाता

यूपीआई लेनदेन की हिस्ट्री पर हम सभी का खास ध्यान नहीं होता है। हालांकि, हम अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट पर तो गौर कर ही सकते हैं। हफ्ते में 1-2 बार जरूर बैंक खाते को चेक करते रहें। किसी तरह की ऐसे एक्टिविटी दिखे जो आपने नहीं की है तो बैंक ब्रांच से जरूर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- Cyber ​​Fraud होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर, हो जाएगा पैसा रिफंड!

4. अपनी फाइनेंशियल जानकारी साझा न करें

किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने बैंक अकाउंट, नाम या अन्य फाइनेंशियल जानकारी को साझा न करें। इनमें पासवर्ड, अकाउंट नंबर समेत अन्य प्राइवेट जानकारी शामिल है। इस तरह की चीजों पर स्कैमर्स की खास नजर होती है और उनकी नजरों से आपको अपने बैंक खाते को दूर रखना है।

5. किसी भी ऐप को डाउनलोड न करें

आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप्स आपके बैंक खाते को भी खतरे में डाल सकते हैं। फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा ऐप्स को परमिशन देते समय भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। संदेश प्राप्ति की अनुमति कभी न दें।

Open in App
Advertisement
Tags :
online scamTech NewsUPI PaymentUPI Scam Alert
Advertisement
Advertisement