whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

US ने चीन की DeepSeek AI पर लगाया बैन; क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह?

Texas Bans Chinese AI DeepSeek: अमेरिका ने चीन की DeepSeek AI पर सुरक्षा कारणों के चलते बैन लगाना शुरू कर दिया है। टेक्सास इस कदम को उठाने वाला पहला राज्य बना, जहां गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सरकारी डिवाइस से इस ऐप को हटाने का आदेश दिया है।
07:28 PM Feb 04, 2025 IST | Ankita Pandey
us ने चीन की deepseek ai पर लगाया बैन  क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
Image- ChatGPT

Texas Bans Chinese AI DeepSeek : चीन का AI DeepSeek आजकल काफी चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। अब अमेरिका ने इस पर बैन लगाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत टेक्सास राज्य से की गई है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राज्य के सभी सरकारी डिवाइस से इस ऐप को बैन करने का आदेश जारी किया है। इस फैसले के साथ टेक्सास, अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस चीनी AI ऐप के खिलाफ कार्रवाई की है।

Advertisement

क्यों लगाया गया बैन?

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने बयान में कहा कि यह बैन सिक्योरिटी से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) इस ऐप के जरिए अमेरिकी डेटा को एक्सेस कर सकती है और इसका दुरुपयोग कर सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि टेक्सास अपने जरूरी इन्फ्रास्टक्चर को चीनी डेटा-हार्वेस्टिंग AI और सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए खतरे में नहीं डाल सकता। हमने स्टेट एजेंसियों और कर्मचारियों को ऐसे किसी भी ऐप का उपयोग न करने का आदेश दिया है, जिससे हमारी नेशनल सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है।

Advertisement

Image- ChatGPT

Advertisement

DeepSeek के क्या परेशानी?

DeepSeek एक चीनी AI ऐप है, जिसने हाल ही में OpenAI से बेहतर परफॉर्मेंस के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हालांकि, इस ऐप पर यूजर के डेटा को चीन में स्टोर करने और सरकार के साथ साझा करने के आरोप लगे हैं।

चीनी कानूनों के अनुसार चीन की सरकार किसी भी कंपनी से डेटा मांग सकती है, जिसे कंपनी को देना अनिवार्य होता है। इस कारण अमेरिकी अधिकारियों को आशंका है कि DeepSeek का उपयोग अमेरिकी यूजर की जरूरी और संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए किया जा सकता है। इन्हीं चिंताओं के चलते अमेरिकी नौसेना ने भी DeepSeek को ब्लॉक कर दिया है।

अन्य चीनी ऐप्स पर भी बैन

DeepSeek के अलावा टेक्सास सरकार ने कई अन्य चीनी सोशल मीडिया और फाइनेंस ऐप्स पर भी बैन लगाया है। इनमें RedNote, Lemon8, Webull, Tiger Brokers और Moomoo शामिल हैं। बता दें कि Lemon8, TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance का एक ऐप है।

यह भी पढ़ें - क्या अब सस्ते हो जाएंगे iPhone? मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की तैयारी में भारत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो