फिर महंगे हुए प्लान... Jio के बाद इस कंपनी ने दिया जोरदार झटका, बेनिफिट्स भी घटाए
Vi Recharge Plans Price Increase: पिछले साल 2024 में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से हर महीने लाखों यूजर्स किफायती रिचार्ज प्लान्स के लिए BSNL में पोर्ट करवाने में लगे हैं। ऐसे में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक बजट-फ्रेंडली प्लान पेश कर रही हैं। हालांकि, Vi ने इस स्थिति में भी अपने प्लान्स को चुपचाप महंगा कर दिया है जबकि दो प्लान्स की वेलिडिटी को कम कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें...
ये प्लान हो गया महंगा
दरअसल, हाल ही में Vi ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। पहले कंपनी ने 19 रुपये में उपलब्ध प्लान की कीमत जुलाई 2024 में बढ़ा दी थी और इसे 22 रुपये कर दिया था। अब, एक बार फिर कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 23 रुपये कर दी है। बता दें कि इस खास प्लान में आपको 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मिलता है। इस बार कीमत में केवल 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 6,999 रुपये में Motorola लाया दमदार फोन, फीचर्स 15 हजार के फोन वाले
3 रुपये ज्यादा देकर मिलेगा ज्यादा डेटा
हालांकि ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को कम से कम 26 रुपये के डेटा वाउचर पर शिफ्ट करने की सोच रही है, जो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेटा ऑफर कर रहा है। यानी आप सिर्फ 3 रुपये ज्यादा देकर 50% तक ज्यादा डेटा ले सकते हैं। यह बदलाव ग्राहकों को हाई वैल्यू वाले प्लान की ओर शिफ्ट करने की एक स्ट्रेटेजी लग रही है। इससे पहले जियो ने अपने 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी कम करके एक दिन कर दी थी और 29 रुपये के डेटा पैक की वैलिडिटी 2 दिन कर दी थी।
इन दो प्लान्स के बेनिफिट्स बदले
बता दें कि जुलाई 2024 के बाद से ये पहली बार नहीं है जब Vi ने अपने रिचार्ज प्लान्स के बेनिफिट्स में बदलाव किए हों। कुछ वक्त पहले भी कंपनी ने अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स के बेनिफिट्स कम किए थे। जैसे 289 रुपये वाला प्लान, जो पहले अनलिमिटेड कॉल और डेली डेटा के साथ 48 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता था, अब सिर्फ 40 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यही नहीं 479 रुपये के लॉन्ग-टर्म प्लान की वैलिडिटी को भी कंपनी ने कम करके 56 दिन से 48 दिन और डेटा को 1.5GB से घटाकर 1GB कर दिया था।