whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6,500mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आ सकता है Vivo का ये धांसू फोन, सामने आए फीचर्स

Vivo V50 Expected Features: वीवो वी50 जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होने की बात कहीं जा रही है। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं।
01:36 PM Jan 17, 2025 IST | Ankita Pandey
6 500mah बैटरी और 50mp कैमरा के साथ आ सकता है vivo का ये धांसू फोन  सामने आए फीचर्स

 Vivo V50 Upcoming Phone Expected Price and Features:  जल्द ही ग्लोबल मार्केट में Vivo V50 को लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस डिवाइस को ताइवान के नेशनल कम्युनिकेशंस कमीशन (NCC) वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में Vivo V50 के डिजाइन, कलर ऑप्शन, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स की सारी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी, Wi-Fi 6 और 50MP कैमरा मिल सकता है। बताया जा रहा है कि Vivo V50 में पिछले साल लॉन्च हुए Vivo V30 का अपग्रेड्स वर्जन कहा जा सकता है। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं।

Advertisement

कितनी हो सकती है कीमत

91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo V50 को Vivo S20 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। बता दें कि Vivo S20 पिछले साल नवंबर में चीन में CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में इसकी कीमत अन्य मार्केट में इसी के आसपास हो सकती है।

Advertisement

डिजाइन और डिस्प्ले

रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V50 को NCC वेबसाइट पर V2427 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग में पता चला है कि इस डिवाइस की डाइमेंशन 160mmX5mm बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर सेंटर में होल-पंच कटआउट और बैक पैनल पर Vivo की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा फोन में पीछे की तरफ Vivo के सिग्नेचर के साथ पिल-शेप कैमरा आइलैंड मिल सकता है। इस फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

Advertisement

बैटरी और कलर ऑप्शन

बैटरी की बात करें तो Vivo V50 में 6,000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। इसके अलावा फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ Wi-Fi 6, Bluetooth, NFC, और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल होंगे। वीवो के इस नए डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें ब्लू , ग्रे और व्हाइट ऑप्शन शामिल हैं।

कैमरा और प्रोससर

प्रोसेसर की बात करें तो ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम कर सकता है। इसके अलावा, इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसे LED फ्लैश के साथ 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - क्या है Data Dump टेक्नोलॉजी; खोली Saif Ali Khan के हमलावर की पोल? जानें डिटेल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो