होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo X100 Ultra, फीचर्स के आगे कीमत काफी कम

Vivo X100 Ultra launch Price: वीवो ने आज 200MP कैमरा के साथ एक और तगड़ा फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Vivo X100 Ultra के नाम से पेश किया है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं।
04:03 PM May 14, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Vivo X100 Ultra launch Price and Features: Vivo ने फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ मंगलवार यानी आज 14 मई को Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए X100 सीरीज फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जिसमें 1 इंच का प्राइमरी कैमरा और CIPA 4.5 स्टेबिलाइजेशन के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिल रहा है। सैमसंग के साथ तैयारी किया गया यह 1/1.4-इंच ISOCELL HP9 सेंसर, 20x जूम तक शॉट्स ले सकता है। नए Vivo X100 Ultra में काफी फीचर्स Vivo X100 Pro जैसे देखने को मिल रहे हैं। आइए इसके बारे में जानें...

Advertisement

Vivo X100 Ultra की कीमत

Vivo X100 Ultra की कीमत 12GB 256GB RAM स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 6,499 यानी लगभग 74,500 रुपये है। जबकि 16GB 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 7,299 यानी लगभग 84,000 रुपये और 16GB 1TB मॉडल का प्राइस CNY 7,999 यानी लगभग 92,000 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह वीवो की चीन वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 28 मई से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X100 Ultra में Android 14-बेस्ड फनटच ओएस 14 मिल रहा है और इसमें 6.78-इंच 2K E7 LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, एड्रेनो 750 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम से लैस है।

Advertisement

Vivo X100 Ultra के कैमरा फीचर्स

नए X100 सीरीज फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 1 इंच का प्राइमरी कैमरा और CIPA 4.5 स्टेबिलाइजेशन के साथ 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया गया यह 1/1.4-इंच ISOCELL HP9 सेंसर, 20x ज़ूम तक क्लियर शॉट्स दे सकता है। नया Vivo X100 Ultra में बहुत से फीचर्स Vivo X100 Pro जैसे ही हैं। डिवाइस 5,500mAh की बड़ी बैटरी से लैस है।

Open in App
Advertisement
Tags :
latest smartphoneVivo
Advertisement
Advertisement