Vi के इस 6 महीने वाले सस्ते प्लान ने मचाई खलबली... डेली 1.5GB डेटा और इतना कुछ
Vodafone Idea New Plan: पिछले कुछ वक्त से Vodafone Idea यानी Vi के एक्टिव यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। इसी के चलते कंपनी एक के बाद एक नए आकर्षक प्लान्स लॉन्च कर रही है। ये प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ साथ कई बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। एक वक्त था जब VI के पास 30 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे लेकिन अभी कंपनी के पास सिर्फ 18 करोड़ यूजर्स रह गए हैं। ऐसे में नए प्लान्स के जरिए कंपनी यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसी बीच कंपनी एक ऐसा प्लान भी पेश कर रही है जो सस्ते में 6 महीने वैलिडिटी और जबरदस्त बेनिफिट्स दे रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...
Vi का 180 दिन वाला जबरदस्त प्लान
दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने बीएसएनएल की तरह ही 180 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 1,749 रुपये है। चलिए इस खास प्लान के बेनिफिट्स जानें...
- अनलिमिटेड कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर आप कॉलिंग का मजा ले सकते हैं।
- हाई-स्पीड डेटा: इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिल रहा है।
- फ्री SMS: इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिल रही है।
- फ्री नेशनल रोमिंग: यही नहीं इस प्लान में पूरे भारत में रोमिंग का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
- अनलिमिटेड नाइट डेटा: खास बात यह है कि इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना लिमिट डेटा मिल रहा है।
- वीकेंड डेटा रोलओवर: प्लान में पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज किया जा सकता है।
BSNL भी ऑफर कर रहा खास प्लान
दूसरी तरफ VI को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल भी खास प्लान पेश कर रहा है। इस प्लान की कीमत 897 रुपये है जो Vodafone Idea के मुकाबले काफी सस्ता है। इसमें भी आपको 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 90GB हाई-स्पीड डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिल रही है। वहीं, Airtel और Jio के पास 180 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है।
इन यूजर्स के लिए फायदेमंद
VI का ये 180 दिन वाला खास प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें रोजाना डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी चाहिए। हालांकि, कीमत के मामले में बीएसएनएल का प्लान ज्यादा किफायती है। एयरटेल और Jio के पास ऐसे प्लान्स नहीं है जिसका फायदा Vi और BSNL को हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और