होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Jio और Airtel के बाद Vi ने दिया बड़ा झटका! Prepaid और Postpaid प्लान हुए महंगे

Vodafone Idea Tariff Hike : जियो और एयरटेल के बाद VI ने भी अपने लाखों Prepaid और Postpaid यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने कई प्लान्स महंगे कर दिए हैं। चलिए इसके बारे में जानें
06:49 AM Jun 29, 2024 IST | Sameer Saini
featuredImage featuredImage
Advertisement

Vodafone Idea Tariff Hike: जियो और एयरटेल ने हाल ही में अपने Prepaid और Postpaid प्लान महंगे किए थे जिसके तुरंत बाद अब वोडाफोन आइडिया यानी VI ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं, नई दरें 4 जुलाई, 2024 से लागू होंगी। Vi के अनुसार, कीमतों में बदलाव एंट्री-लेवल प्लान से लेकर 365 दिन वाले प्लान में हुआ है। कहा जा रहा है कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा नई टैरिफ बढ़ोतरी 5G सर्विस की हाई कॉस्ट के कारण एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की वजह से की गई है।

Advertisement

कंपनी अगले क्वार्टर में भारत में अपनी 4G और 5G सर्विस को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने की भी प्लानिंग कर रही है। Vi पहले से ही अपने प्रीपेड ग्राहकों को अपने 'हीरो अनलिमिटेड' ऑफरिंग के तहत फ्री नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे कई स्पेशल ऑफर देता है। साथ ही, कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए अपने Vi Max प्लान के लिए 'चूज यू बेनिफिट' सुविधा भी दी है। हालांकि अब जल्द ही ये सभी प्लान्स महंगे हो जाएंगे...

ये भी पढ़ें : Airtel Recharge Plans: Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, लिस्ट में चेक करें कौन-सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा?

Vi Tariff Hike: प्रीपेड प्लान

तीन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान - 179 रुपये (28 दिन की वेलिडिटी), 459 रुपये (84 दिन की वेलिडिटी) और 1,799 रुपये (365 दिन की वेलिडिटी) प्लान अब बढ़कर 199 रुपये, 509 रुपये और 1,999 रुपये हो जाएंगे। पॉपुलर 1.5GB/दिन प्लान के लिए, 299 रुपये (28 दिन के लिए) प्लान की कीमत 349 रुपये होगी। इसी तरह, 479 रुपये (56 दिन) और 719 रुपये (84 दिन) प्लान की कीमत बढ़कर 579 रुपये और 859 रुपये हो जाएगी। 2,899 रुपये (365 दिन) प्लान की कीमत अब 3,499 रुपये होगी।

Advertisement

Vi Tariff Hike: पोस्टपेड प्लान

कंपनी ने अपने चार पोस्टपेड प्लान भी महंगे किए हैं। इंडिविजुअल प्लान, जिनकी कीमत वर्तमान में 401 रुपये और 501 रुपये है, का रेट 4 जुलाई के बाद 451 रुपये और 551 रुपये हो जाएगा। 601 रुपये और 1,001 रुपये वाले फैमिली प्लान की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी होगी और यह 701 रुपये और 1,201 रुपये का हो जाएगा। आप इसकी फुल डिटेल्स के लिए वीआई की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : करोड़ों JIO यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका, महंगे हुए 19 प्लान, जारी हुई अपडेट लिस्ट

Open in App
Advertisement
Tags :
Best Vi Prepaid PlansVi Prepaid PlanVi Prepaid Recharge Plan
Advertisement
Advertisement