Weekly Tech Recap: इस हफ्ते टेक की दुनिया में क्या कुछ रहा खास?
Weekly Tech Recap: इस हफ्ते टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्या कुछ खास हुआ है? कौन-सी खबरें रही सबसे ज्यादा ट्रेंड में? ये हम आज आपको अपने 'Weekly Tech Recap' में बताएंगे। इस लिस्ट में हमने हफ्ते की पांच बड़ी और अहम खबरों को शार्ट लिस्ट किया है। इस हफ्ते खबरों में टेक दिग्गज Apple से लेकर WhatsApp खूब चर्चा में रहा। आइए जानें इस हफ्ते टेक की दुनिया में क्या कुछ खास देखने को मिला...
OpenAI से बातचीत कर रहा है एप्पल
इस साल की शुरुआत में Apple और Google ने नए iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम में जेनरेटिव AI फीचर लाने के लिए बातचीत शुरू की थी। अब, टिम कुक के नेतृत्व वाली कंपनी iPhones में जेनरेटिव AI फीचर्स लाने के लिए OpenAI के साथ बातचीत कर रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple और OpenAI iOS 18 में चैटबॉट जैसे फीचर्स लेन के लिए बातचीत कर रहे हैं।
भारत से चला जाएगा WhatsApp?
सरकार की डिमांड थी कि जरूरत पड़ने पर कंपनियां मेसेज को उसके लिए ट्रैक करें और उसका सोर्स बताएं। यानी, किसने मेसेज किसे भेजा, इसकी सभी डिटेल्स सरकार को दी जाए लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट में वाट्सऐप ने कहा है कि अगर उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत से चला जाएगा।
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
Jio सिनेमा ने पेश किया नया ओटीटी प्लान
JioCinema ने इस हफ्ते एक जबरदस्त प्लान पेश किया है जिसमें आप सिर्फ 29 रुपये में एक महीने AD फ्री कंटेंट का मजा ले सकते हैं। साथ ही कंपनी ने एक प्रीमियम फैमिली प्लान भी पेश किया है जिसका प्राइस 89 रुपये है। पिछले साल JioCinema ने 999 रुपये का एनुअल प्लान पेश किया था।
Amazon Great Summer Sale 2024
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर जल्द ही ग्रेट समर सेल की शुरुआत होने जा रही। कंपनी ने प्लेटफार्म पर इस सेल इवेंट की घोषणा कर दी है और इसका एक सेल पेज भी लाइव कर दिया है जहां पहले ही कुछ बेहतरीन डील्स दिखने लगी हैं लेकिन अभी तक सेल की डेट सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इस बार सेल में पॉपुलर स्मार्टफोन पर धांसू डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है।
Boult ने लॉन्च किया पहला साउंडबार
Boult ने इस हफ्ते भारत में अपना पहला साउंडबार लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्ट होम ऑडियो डिवाइस के तहत बासबॉक्स X120 और X180 i साउंडबार को पेश किया है। जहां बौल्ट बासबॉक्स X120 का प्राइस 4,999 रुपये तो वहीं बौल्ट बासबॉक्स X180 i को कंपनी ने 5,999 रुपये में पेश किया है।