whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या है DeepSeek? जिसने सिलिकॉन वैली को हिलाया, Donald Trump को देनी पड़ी चेतावनी!

DeepSeek AI Impact: चीनी AI चैटबॉट डीपसीक, ChatGPT जैसे AI मॉडल को सीधी टक्कर दे रहा है। यह R1 मॉडल पर काम करता है और कम लागत और रिसोर्स में बेहतरीन परिणाम देता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
07:30 PM Jan 28, 2025 IST | Ankita Pandey
क्या है deepseek  जिसने सिलिकॉन वैली को हिलाया  donald trump को देनी पड़ी चेतावनी
प्रतीकात्मक तस्वीर।

DeepSeek AI Impact: बीते कुछ सालों में AI ने बहुत तरक्की कर ली है, जो लगभग हर सेक्टर में इस्तेमाल हो रहा है। टेक कंपनियां लगातार अपने AI मॉडल और चैटबॉट ला रही हैं। इसी सिलसिले में एक नया एआई चैटबॉट सामने आया है, जिसे DeepSeek कहा जा रहा है। यह चैटबॉट ChatGPT की तरह काम करता है और इसे एप्पल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी की मानें तो इसे आपके सवालों का जवाब देने और जीवन को सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

DeepSeek में क्या खास?

BBC ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि DeepSeek के पीछे का AI मॉडल R1 है, जो लगभग 670 बिलियन पैरामीटर के साथ अब तक का सबसे बड़ा ओपन-सोर्स मॉडल है। इसे मैथ, कोडिंग और लॉजिस्टिक में OpenAI के O1 मॉडल के बराबर माना जा रहा है। बता दें कि O1 ChatGPT को ऑपरेट करता है।

हालांकि यह कुछ मामलों में दूसरे चीनी AI मॉडल के साथ ही काम करता है। अन्य चीनी AI मॉडल जैसे Baidu का Ernie या ByteDance का Doubao की तरह DeepSeek भी पॉलिटिकल सवालों को टालता है। अगर कोई ऐसा सवाल पूछा जाता है, तो यह जवाब देता है कि वह एक AI असिस्टेंट है और ऐसा कोई जवाब नहीं दे सकता।

Advertisement

हालांकि, चीनी सरकार की सेंसरशिप को AI डेवलपमेंट के लिए एक बड़ी चुनौती माना जाता था, लेकिन DeepSeek ने इसे ओपन-सोर्स मॉडल के आधार पर विकसित किया है। यह जटिल काम को आसानी से संभालने में सक्षम है और साथ ही किसी भी संवेदनशील जानकारी को एक्सेस करने से रोकता है।

Advertisement

सिलिकॉन वैली को हिला दिया

DeepSeek के ऐप जल्द ही एप्पल के ऐप स्टोर चार्ट में टॉप पर पहुंच गए, जो कि एडवांस एआई चिप्स तक चीनी एक्सेस पर लगे अमेरिकी बैन को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि है। इस AI मॉडल के चलते NVIDIA जैसे बड़े चिप डेवलपर्स के शेयरों में भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी को लगभग 600 बिलियन डॉलर (48 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। यह NVIDIA के इतिहास का सबसे बड़ा घाटा है।

DeepSeek की टेक्निकल प्रोफिशिएंसी ने अन्य ग्लोबल मार्केट, जैसे न्यूयॉर्क और टोक्यो को भी प्रभावित किया है। इसने अमेरिकी AI कंपनियों, जैसे OpenAI और Meta के Llama, को चुनौती देते हुए लिमिटेड रिसोर्स का उपयोग करके समान परिणाम हासिल किए हैं।

NVIDIA, जिसने OpenAI के ChatGPT के रिलीज के बाद तेजी देखी थी, अब DeepSeek के कारण चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे यह पता चलता है कि चीनी AI मॉडल अमेरिकी चिप्स की मांग को कम कर सकते हैं, क्योंकि इसने कम चिप्स का उपयोग कर हाई प्रोफिसिएंसी दिखाई है।

Artificial Intelligence

डोनाल्ड ट्रम्प ने दी चेतावनी

DeepSeek की सफलता को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए 'वेकअप बेल' बताया। उन्होंने कहा कि चीनी AI मॉडल का यह लॉन्च हमारी इंडस्ट्री के लिए संकेत है कि हमें कॉम्पिटिशन में जीतने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि DeepSeek का कुशलतापूर्वक काम करना और कम लागत में परिणाम देना अमेरिकी कंपनियों के लिए एक सीधी चुनौती है।

यह भी पढ़ें -किसने बनाया DeepSeek? जिसने दुनियाभर में मचाया कोहराम, ChatGPT का भी ‘बाप’?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो