होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

WhatsApp ने 80 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन, जानें क्यों किए गए ब्लॉक?

WhatsApp Bans Over 80 lakh Indian Accounts: एक महीने में व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। चलिए जानें क्या है कारण
02:18 PM Oct 15, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

WhatsApp Bans Over 80 lakh Indian Accounts: व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के आरोप में एक महीने में लगभग 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। यह कदम भारत में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध और फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है। 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच, WhatsApp ने कुल 8,458,000 भारतीय खातों को ब्लॉक किया है। इनमें से 1,661,000 खातों को बिना शिकायत के बैन किया गया है। चलिए पहले जानते हैं क्यों बैन किए गए ये अकाउंट्स...

Advertisement

क्यों किए गए ब्लॉक?

ऐसे WhatsApp अकाउंट करता है ब्लॉक  

बता दें कि WhatsApp के पास एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जो संदिग्ध गतिविधियों को पहचान लेता है। इसके अलावा जब कोई यूजर किसी अकाउंट की शिकायत करता है तो WhatsApp उस पर कार्रवाई करता है।

इस कार्रवाई पर WhatsApp ने क्या कहा?

WhatsApp ने इस बड़ी कार्रवाई पर कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यूजर्स से अपील करती है कि वे संदिग्ध मैसेजों पर क्लिक न करें और किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Geyser खरीदते समय इन 7 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पैसे हो जाएंगे बर्बाद

खुद को ऐसे रखें सिक्योर

अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट भी बैन हो तो WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स को बदलकर आप अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से कोई मैसेज आता है तो उसका जवाब न दें और उसे ब्लॉक कर दें। किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी की जांच कर लें। अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप WhatsApp सपोर्ट की मदद ले सकते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
WhatsAppWhatsApp Ban Account
Advertisement
Advertisement