Whatsapp Chat Shortcut: क्या आप व्हाट्सएप खोलें बिना किसी दोस्त को मैसेज भेजना चाहते हैं? तो अपनाएं ये Tips
Whatsapp Chat Shortcut: क्या आप अक्सर अपने खास लोगों से व्हाट्सएप पर चैट करते हैं? क्या आप चाहते हैं कि उनके साथ बातचीत शुरू करने के लिए आपको हर बार व्हाट्सएप ऐप खोलना न पड़े? चिंता न करें, इसका एक आसान समाधान है। आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर उनके चैट का शॉर्टकट बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे:
Whatsapp Chat Shortcut: Step-by-Step गाइड:
- व्हाट्सएप खोलें: सबसे पहले, अपने फोन पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
- चैट चुनें: जिस व्यक्ति के साथ आप अक्सर चैट करते हैं, उनकी चैट को खोलें।
- तीन डॉट्स पर टैप करें: चैट के ऊपर दाईं तरफ तीन छोटे बिंदु (dots) दिखाई देंगे, उन पर टैप करें।
- 'चैट शॉर्टकट जोड़ें' चुनें: आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से 'चैट शॉर्टकट जोड़ें' या 'Add chat shortcut' वाले ऑप्शन को चुनें।
- शॉर्टकट बनाएं: अब आपकी फोन की होम स्क्रीन पर उस व्यक्ति के साथ वाली चैट का एक छोटा आइकन बन जाएगा।
- अब, जब भी आप उस व्यक्ति से बात करना चाहेंगे, बस होम स्क्रीन पर बने शॉर्टकट पर टैप करें और आप सीधे उनकी चैट पर पहुंच जाएंगे। यह बहुत ही आसान और समय बचाने वाला तरीका है।
आप अपने मनपसंद जितने भी चैट्स के शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे आपके फोन का इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा।तो अगली बार जब आपको किसी खास व्यक्ति से बात करनी हो, तो बस उनके चैट शॉर्टकट पर टैप करें और बातचीत शुरू करें।क्या आपको यह जानकारी Usefull लगी? इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
यह भी पढ़े:Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 नए फीचर्स, आज ही जान लें; सफर हो जाएगा सुहाना
हाल ही में Whatsapp का एक नया फीचर भी आया हैं
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में कॉन्टेक्स्ट कार्ड्स नाम से एक फीचर जारी किया है। इस फीचर से यूजर्स को उस ग्रुप की जानकारी मिल जाएगी जिसमें उन्हें अचानक जोड़ा गया है। इससे पता चल जाएगा कि ग्रुप फ्रॉड है या नहीं। इससे प्लेटफॉर्म को एक नई सुरक्षा परत मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि किसी ने ग्रुप इनवाइट कब भेजा है। चाहे वह व्यक्ति उनकी संपर्क लिस्ट में हो या नहीं। इससे यह भी पता चल जाएगा कि इनवाइट कब बनाया गया था। यह फीचर लॉन्च कर दिया गया है। यह सुविधा फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में अपडेट के जरिए सभी यूजर्स को यह सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा।