होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

चैट्स हो जाएंगी छूमंतर...WhatsApp पर लगा दो ये कोड; जानें यूज करने का तरीका

WhatsApp Hidden Features: अगर आप भी अपनी सेंसिटिव चैट्स को दूसरों से हाईड रखना चाहते हैं तो इस खास कोड वाले फीचर का यूज कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
03:00 PM Nov 12, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

WhatsApp Hidden Features: व्हाट्सएप ने आपकी प्राइवेट चैट्स को सेफ रखने के लिए एक नया चैट लॉक फंक्शन पेश कर रहा है, जिससे आप अपनी सेंसिटिव चैट्स को दूसरों की नज़रों से दूर रख सकते हैं। हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक सीक्रेट कोड का ऑप्शन भी आया है, जिससे आप अपनी लॉक की गई चैट्स को सेफ रखने के साथ छिपा भी सकते हैं।

Advertisement

चैट लॉक फीचर का फायदा?

चैट लॉक फीचर की मदद से आपकी लॉक की गई चैट्स अब WhatsApp में एक अलग लॉक चैट फोल्डर में सेफ रहेंगी। यह फोल्डर सभी चैट्स के टॉप पर दिखाई देता है, जिससे यह साफ हो जाता है कि इनमें कुछ लॉक्ड चैट्स हैं, लेकिन सीक्रेट कोड की मदद से आप इन चैट्स को हाईड कर सकते हैं, ताकि कोई भी आसानी से यह न जान सके कि आपने कोई चैट लॉक की हुई है।

कैसे काम करता है सीक्रेट कोड?

WhatsApp का सीक्रेट कोड फीचर आपको लॉक की गई चैट्स के लिए एक खास पासवर्ड सेट करने की सुविधा देता है। यह कोड आपकी लॉक्ड चैट्स को एक खास नाम देकर उन्हें छिपाने का भी ऑप्शन देता है। इसका मतलब है कि लॉक की गई चैट्स को खोज पाना और मुश्किल हो जाता है। अगर कोड गलत एंटर किया जाता है, तो चैट्स तक पहुंच पाना और भी मुश्किल हो जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस

WhatsApp सीक्रेट कोड कैसे सेट करें?

1. चैट्स को लॉक करें: पहले उन चैट्स को लॉक करें, जिन्हें आप हाईड करना चाहते हैं। फिर लॉक चैट पर जाएं, ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और "लॉक चैट" ऑप्शन सेलेक्ट करें।

2. लॉक चैट्स फोल्डर पर जाएं: WhatsApp लॉन्च करें और लॉक किए गए चैट्स फोल्डर ओपन करें।

3. चैट लॉक सेटिंग: तीन डॉट्स पर टैप करके चैट लॉक सेटिंग में जाएं।

4. सीक्रेट कोड सेट करें: "सीक्रेट कोड" का ऑप्शन चुनें और वह कोड डालें जिसे आप आसानी से याद रख सकते हैं।

5. कोड कंफर्म करें: अगला टैप करने के बाद कोड को दोबारा एंटर करें।

6. कोड सेट करें: कोड सेट करने के लिए "Done" पर टैप करें।

7. लॉक्ड चैट्स छिपाएं: अब, लॉक चैट्स को छिपाने के लिए चैट लॉक सेटिंग पेज पर जाएं और "लॉक किए गए चैट छिपाएं" के बगल में टॉगल को ऑन करें।

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement