whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp यूजर्स की जल्द खत्म होगी टेंशन...फोटो, वीडियो भेजने के बाद कर पाएंगे ये काम

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप यूजर्स की जल्द ही बड़ी टेंशन खत्म हो सकती है। नए फीचर की मदद से आप फोटो, वीडियो भेजने के बाद ये काम कर पाएंगे। चलिए इसके बारे में जानें...
08:22 PM Feb 05, 2025 IST | Sameer Saini
whatsapp यूजर्स की जल्द खत्म होगी टेंशन   फोटो  वीडियो भेजने के बाद कर पाएंगे ये काम

WhatsApp New Feature: एक बार फिर व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को भेजे गए फोटो और वीडियो एल्बम के कैप्शन एडिट करने की सुविधा देगा। अगर आप भी कई बार जल्दी में गलत कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो भेज देते हैं तो ऐसे में ये फीचर्स आपकी टेंशन खत्म कर देगा।

Advertisement

अभी तक WhatsApp सिर्फ पर्सनल मीडिया फाइल्स और टेक्स्ट मैसेज के लिए कैप्शन एडिट करने की सुविधा देता था, लेकिन एल्बम कैप्शन एडिट करना संभव नहीं था। हालांकि नए WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.3.12 में यह नया ऑप्शन देखा गया है, जो यूजर्स को फोटो, वीडियो भेजने के 15 मिनट के अंदर एल्बम कैप्शन एडिट करने की सुविधा देगा। चलिए इसके बारे में जानें...

इस फीचर से क्या होगा फायदा?

इस फीचर के आने से गलतियों को आप फटाफट ठीक कर पाएंगे, जिससे टाइपो की दिक्कत लगभग खत्म हो जाएगी। बिना एल्बम को डिलीट किए आप इसमें ज्यादा जानकारी जोड़ सकेंगे या इसे बदल सकेंगे। इससे कम्युनिकेशन और ज्यादा बेहतर होगा, जिससे ग्रुप और पर्सनल चैट में मिसकन्सेप्शन नहीं होंगे।

Advertisement

Advertisement

कब तक मिल सकता है फीचर?

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये सुविधा अभी टेस्टिंग फेज में है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंपनी स्टेटस अपडेट में स्टिकर ऐड करने का ऑप्शन देने जा रही है जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। यही नहीं कंपनी लिंक किए गए डिवाइस पर भी मीडिया देखने की सुविधा, जो पहले Android बीटा यूजर्स के लिए थी, अब iOS यूजर्स तक पहुंच गई है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो सकती है।

ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

कुछ पुराने iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp

यही नहीं WhatsApp आने वाले महीनों में कुछ पुराने iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट बंद करने वाला है। जिसमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे मॉडल शामिल है। अगर आप भी इन में से कोई डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो अभी अपना फोन अपग्रेड कर लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो