WhatsApp New Feature: एक क्लिक बता देगा, फोटो असली है या नकली?
WhatsApp New Feature: WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक धांसू फीचर पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को भेजी गई फोटो की सच्चाई जानने में मदद करेगा। जी हां, इस फीचर के जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई तस्वीर असली है या फर्जी। चलिए जानें कैसे...
ये फीचर कैसे काम करता है?
- इसके लिए सबसे पहले WhatsApp चैट में किसी भी फोटो को ओपन करें।
- अब तस्वीर पर थ्री डॉट्स वाले आइकन पर टैप करें।
- अब यहां आपको "वेब पर सर्च" का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही WhatsApp उस तस्वीर को सर्च इंजन में खोज लेगा।
- कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाएगा कि वह तस्वीर पहले कहां-कहां दिखाई दी है।
- इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह तस्वीर असली है या नकली।
क्यों है ये फीचर खास?
आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और फोटो तेजी से फैलती हैं। WhatsApp का यह नया फीचर फर्जी खबरों को फैलने से रोकने में मदद करेगा। फिलहाल, यह फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। WhatsApp आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखता है। जब आप किसी तस्वीर को सर्च इंजन में खोजते हैं, तो WhatsApp सिर्फ तस्वीर को ही सर्च इंजन को भेजता है। आपकी कोई भी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की जाती है।
भविष्य में होगा और स्मार्ट
WhatsApp इस फीचर को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। भविष्य में, यह फीचर और भी स्मार्ट हो सकता है और यह खुद ही बता सकता है कि कोई तस्वीर असली है या फर्जी। WhatsApp का यह नया फीचर एक बहुत ही यूजफुल फीचर है। यह फीचर हमें फर्जी खबरों से बचाने में भी मदद करेगा।
ये भी पढ़ें : WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग में किया बड़ा बदलाव, इन यूजर्स को होगा सीधा फायदा