होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

WhatsApp New Privacy Features: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन प्राइवेसी फीचर्स के बारे में अभी जान लें। ये न सिर्फ आपकी चैट को सेफ रखेंगे बल्कि Unknown नंबरों को भी ब्लॉक कर देंगे।
09:48 AM Dec 30, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

WhatsApp New Privacy Features: WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी समय-समय पर इस ऐप के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आई है, लेकिन क्या आप जानते हैं 2014 से 2024 तक ऐप में इतने सारे प्राइवेसी फीचर्स आ गए हैं जिनके बारे में आज भी 90% लोग नहीं जानते। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी प्राइवेसी बढ़ जाएगी बल्कि चैट लीक होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

Advertisement

सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर

2019 में, WhatsApp ने टच आईडी और फेस आईडी जैसे बायोमेट्रिक लॉक को ऐप में पेश किया था, जिससे ऐप में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जुड़ गई। भले ही कोई आपके डिवाइस को एक्सेस कर ले पर फिर भी वह बायोमेट्रिक के बिना WhatsApp नहीं ओपन कर सकता।

गायब होने वाले मैसेज

2020 में कंपनी ने गायब होने वाले मैसेज भेजने की सुविधा को पेश किया, जिससे मैसेज पढ़े जाने के बाद गायब हो जाते हैं। इसे व्यू वन्स फीचर के साथ फोटो और वीडियो में भी ऐड किया गया था। इसके बाद 2022 में व्यू वन्स कंटेंट के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग की शुरुआत की गई।

Advertisement

यही नहीं इससे पहले 2021 में, WhatsApp ने बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को ऐड किया था, जिससे Google Drive या iCloud पर सेव सभी चैट डेटा एन्क्रिप्टेड हो गए। यूजर्स एक क्लिक से इस सुविधा को ऑन कर सकते हैं।

अननोन कॉलर्स हुए म्यूट

2022 में कंपनी ने साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर की शुरुआत की थी, साथ ही Unknown नंबरों को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा भी ऐड की। वहीं, हाल ही में WhatsApp ने पासकी Verification को पेश किया, जो प्राइवेसी को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है।

ये भी पढ़ें : Apple Days Sale में इन 8 iPhones की धड़ाम से गिरी कीमत, चेक करें बेस्ट डील्स

2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

Open in App
Advertisement
Tags :
WhatsApp
Advertisement
Advertisement