होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp, कंपनी करने जा रही है बड़ी कार्रवाई; जानें वजह  

WhatsApp End Support Device List: अगर आप भी एक पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कंपनी जल्द ही कुछ आईफोन्स से अपने ऐप का सपोर्ट खत्म करने जा रही है।
02:31 PM Dec 02, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

WhatsApp End Support Device List: पिछले कुछ वक्त से WhatsApp भारत में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन में से एक बन गया है। सिर्फ Android ही नहीं, बल्कि iOS यूजर्स के बीच भी इस प्लैटफॉर्म की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। कंपनी भी लगातार प्लैटफॉर्म में सुधार और अपडेट ला रही है। WhatsApp ने कई तरह के iOS वर्जन के साथ अभी भी अपने ऐप का सपोर्ट पुराने iPhones पर भी बनाया हुआ है लेकिन जल्द ही WhatsApp अब कुछ पुराने iOS वर्जन पर चलने वाले iPhones के लिए सपोर्ट बंद करने की सोच रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

Advertisement

2025 से खत्म हो सकता है सपोर्ट

WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने हाल ही में घोषणा की है कि प्लैटफॉर्म 2025 में पुराने iOS वर्जन पर यूजर्स के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। खास तौर पर, 15.1 से पुराने iOS वर्जन वाले यूजर्स ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएंगे, भले ही वे TestFlight के जरिए पिछले बीटा वर्जन का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। वर्तमान में, WhatsApp iOS 12 और उसके बाद के वर्जन को सपोर्ट करता है, लेकिन आने वाले अपडेट के साथ, ऐप को बेहतरीन एफिशिएंसी के लिए कम से कम iOS 15.1 की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर नहीं दिख रहा ये खास बटन, हजारों यूजर्स कर रहे शिकायत

Advertisement

पुराने यूजर्स के पास 5 महीने का टाइम

यही नहीं WhatsApp अब यूजर्स को 5 महीने का नोटिस भी दे रहा है, जिससे उन्हें अपने डिवाइस को अपडेट करने या नए डिवाइस पर शिफ्ट होने के लिए काफी टाइम मिल जाता है। इसका मतलब है कि अपडेट मई 2025 में होगा। यह फैसला काफी हद तक नए iOS रिलीज में पेश किए गए अपडेट किए गए API और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की आवश्यकता से प्रेरित है।

क्यों खत्म किया सपोर्ट?

नए iOS वर्जन जैसे कि iOS 15 में उपलब्ध कुछ सुविधाएं और ऑप्टिमाइजेशन, उन API पर डिपेंड करती हैं, जिनका पुराने iOS रिलीज सपोर्ट नहीं करते हैं। पुराने वर्जन के लिए सपोर्ट बंद करके, WhatsApp अपने ऐप के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने और ऐसे फीचर्स पेश करने पर फोकस कर सकता है, जो लीगेसी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संभव नहीं होंगे। इस बदलाव से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी, क्योंकि ये मॉडल केवल iOS 12.5.7 तक का सपोर्ट करते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
WhatsApp
Advertisement
Advertisement