whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

100 में से 80 लोग नहीं जानते Whatsapp की ये ट्रिक, इस तरह भेजें डॉक्यूमेंट; नहीं होंगे ब्लर    

WhatsApp Tips and Tricks: Whatsapp की ये ट्रिक 100 में से 80 लोग नहीं जानते होंगे। इस फीचर के साथ आपको थर्ड-पार्टी ऐप पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। चलिए इसके बारे में जानें...
12:06 PM Feb 02, 2025 IST | Sameer Saini
100 में से 80 लोग नहीं जानते whatsapp की ये ट्रिक  इस तरह भेजें डॉक्यूमेंट  नहीं होंगे ब्लर    

WhatsApp Tips and Tricks: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनिया भर में दो अरब से ज्यादा लोग कर रहे हैं। कंपनी भी समय-समय पर नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। हालांकि, ऐप में पहले से ही कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप पर डिपेंड रहना पड़ता था। लेकिन हाल ही में अपडेट के साथ, WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिससे वे इन-ऐप कैमरे का इस्तेमाल करके डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं और इसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी शख्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

Advertisement

यह वाकई काफी यूजफुल है, क्योंकि पहले यूजर्स को किसी दस्तावेज को स्कैन करने, उसे किसी फोल्डर में सेव करने और बाद में दूसरों के साथ अटैचमेंट के तौर पर शेयर करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप खोलना पड़ता था। हालांकि नए फीचर ने इस दिक्कत को खत्म कर दिया है और अब आप बिना ब्लर के हाई क्वालिटी में डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप इसे यूज करने का पूरा प्रोसेस जानते हैं...

WhatsApp पर डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें?

  • iPhone पर बिल्ट-इन WhatsApp डॉक्यूमेंट स्कैनर का इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस पर WhatsApp ओपन करें।
  • अब बॉटम बार पर “प्लस” बटन पर टैप करें और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
  • अब, आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Choose from files, Choose photo or video and स्कैन डॉक्यूमेंट ।
  • यहां से तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करने से इन-ऐप कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को व्यू फाइंडर में रखना होगा।
  • उसे स्कैन करने के लिए शटर पर टैप करें।
  • अब, आप इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं जैसे आप किसी रेगुलर डॉक्यूमेंट के साथ करते हैं।

Advertisement

Android डिवाइस पर नहीं है ये फीचर

WhatsApp का कहना है कि अभी इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए आपके डिवाइस पर नया ऑप्शन उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। साथ ही, यह अभी भी कंफर्म नहीं है कि यह फीचर Android डिवाइस पर कब और कैसे उपलब्ध होगा। इसलिए Android यूजर्स को अभी भी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो